भारत में आकर विदेशी करेंगे बीच , हिमालय रॉयल वेडिंग, डेस्टिनेशन शादियों पर सरकार ने लॉन्च किया अभियान
Indian Destination Wedding: भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के जरिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नए अभियान की शुरुआत की है. जानिए क्या है सरकार का ये अभियान.
Indian Destination Wedding: भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश के अलावा विदेश से भी कपल भारत आकर शादी के बंधन में बंध रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भारत को दुनिया भर में डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत दुनियाभर में भारत की वेडिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है. साथ ही विदेशी कपल को अपना ये खास दिन भारत में मनाने के लिए प्रेरित करना है.
सरकार शुरू करेगी अभियान, इन थीम पर होगा फोकस
भारत सरकार इस अभियान के तहत वेडिंग प्लानर के साथ मिलकर डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया कैंपेन, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर काम करेगी. इसके अलावा घरेलू और इंटरनेशनल इंफ्लूएंसर के साथ मिलकर ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्टिवेशन भी होस्ट करेगी. अभियान का फोकस वेडिंग थीम जैसे बीच वेडिंग, नेचर वेडिंग, रॉयल वेडिंग, हिमायलन वेडिंग पर होगा. कैंपेन में देशभर के बड़े 25 डेस्टिनेशन को चिन्हित किया गया है.
वेडिंग इंडस्ट्री को बनाना है सशक्त
डेस्टिनेशन वेडिंग का यह अभियान भारत को वेडिंग टूरिज्म के रूप में उभारने की कोशिश की शुरुआत है. साथ ही घरेलू बाजार को लुभाने के लिए आगे की पहल की योजना बनाई गई है. इंक्रेडिबल इंडिया के वेडिंग टूरिज्म का मकसद भारत को सभी कपल के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली च्वॉइस बनाना है. साथ ही वेडिंग इंडस्ट्री और पूरी टूरिज्म इंडस्ट्री को भी सशक्त बनाना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इवेंट और एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट समित गर्ग ने कहा, 'टूरिज्म मंत्रालय की सरहाना की जाने चाहिए जो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को वास्तविकता में बदल रहा है और वेडिंग टूरिज्म कैंपेन चलाया जा रहा है.'
09:59 PM IST