Chhath Puja 2022 Wishes: नहाय-खाय के साथ आज से आस्था का महापर्व शुरू, इन मैसेज को भेजकर अपनों को दें बधाई
छठ पूजा का महापर्व आज से शुरू हो गया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ के इस महाउत्सव पर अगर आप अपनों से दूर हैं, तो इन मैसेज को भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
आज 28 अक्टूबर के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों का खास त्योहार है. इसे आस्था का महापर्व कहा जाता है. पूजा 4 दिन तक चलती है. इसमें 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. इस त्योहार की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन महिलाएं गंगा नदी में स्नान के बाद पूजा की जाती है, इसके बाद प्रसाद के तौर पर मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल बनाई जाती है. छठ के इस महाउत्सव पर अगर आप अपनों से दूर हैं, तो इन मैसेज को भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
छठ पूजा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
महापर्व छठ है आया,
खुशियों की सौगात लाया,
उल्लास कण-कण में समाया.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
छठ पर्व आपके जीवन में खुशहाली लाए,
आपके घर में रोशनी भर दे.
छठ पूजा व नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ,
छठी मैया के गुण गाओ,
जय छठी मैया, छठ पूजा की बधाई
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू,
छठी मैया करें हर मुराद पूरी,
बांटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
10:20 AM IST