Chhath Puja 2022: छठी मैया को मनाने के लिए चढ़ाए जाते हैं ये 8 तरह के प्रसाद, जानें इनके पीछे का महत्व
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Oct 30, 2022 04:44 PM IST
Chhath Puja 2022: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. ये 4 दिनों का त्योहार होता है. जिनमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम में भगवान सूर्य देवता को अर्घ्य और चौथे दिन सुबह अर्घ्य दे कर समापन किया जाता है. इस बीच छठी मैया को अलग-अलग तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. इन प्रसाद का खासा महत्व होता है. कहते हैं इन प्रसाद का भोग छठी मैया को बेहद खुश करता है. छठ पूजा के प्रसाद में प्राकृतिक चीजों का खासा महत्व होता है. इसलिए पूजा में कई मौसमी फल चढ़ाए जाते हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.
1/8
ठेकुआ
छठ पूजा में यूं तो कई तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं, लेकिन इनमें ठेकुए का प्रसाद सबसे खास माना जाता है. ये ठेकुआ गुड़ और आटे से बनाया जाता है. आपको बता दें गुड़ की तासीर गर्म होती है. और ये ठंडों में शरीर को कई तरह के फायदे देता है. छठ के साथ ही ठंडों की भी शुरुआत होती है. ऐसे में ये प्रसाद वैज्ञानिक महत्व भी रखता है.
2/8
केला
TRENDING NOW
3/8
डाभ नींबू
4/8
नारियल
5/8
गन्ना
6/8
सुथनी
7/8