"भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी...."- कांग्रेस की निश्चित जीत के बीच डीके शिवकुमार हुए भावुक, देखें VIDEO
Karnataka Election Results 2023: डीके शिवकुमार ने मीडिया के सामने लगभग रोते हुए कहा कि "मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं. उन्होंने मुझमे भरोसा जताया था."
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है. प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर से सत्ता में आती दिख रही है, वो भी बड़े आराम से. कांग्रेस को दोपहर तक के रुझानों में 136 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस मौके पर डीके शिवकुमार भावुक हो गए.
सोनिया गांधी को किया याद
डीके शिवकुमार ने मीडिया के सामने लगभग रोते हुए कहा कि "मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं. मैं अपनी नेता सोनिया गांधी का धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मुझमे भरोसा जताया था. उस दिन से मैं सोया नहीं हूं. मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भरोसा दिया था कि कर्नाटक जीतेंगे."
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar gets emotional on his party's comfortable victory in state Assembly elections pic.twitter.com/ANaqVMXgFr
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कनकपुरा सीट से जीते कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शिवकुमार मतगणना की शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. भाजपा के आर. अशोक बड़े अंतर से हार गए, और जद (एस) के बी. नागराजू दूसरे स्थान पर रहे. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार शिवकुमार को 63,475 वोट, नागराजू को 11,306 वोट और अशोक को 10,086 वोट मिले. कांग्रेस के के.एम. शिवलिंग गौड़ा ने अर्सिकेरे से 17 हजार से अधिक के अंतर से जीत हासिल की.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने मानी हार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव में हार मान ली है, हालांकि शनिवार को चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में वापसी करेगी. उन्होंने कहा, हम लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.
03:42 PM IST