आखिर कौन हैं जया वर्मा सिन्हा, जो बनाई गईं हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन?
आज से रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन होंगी जया वर्मा सिन्हा. जया ने रेलवे में कई बड़े पदों को संभाला है. कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय भी उनकी अहम भूमिका रही. जानिए उनके बारे में.
आखिर कौन हैं जया वर्मा सिन्हा, जो बनाई गईं हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन?
आखिर कौन हैं जया वर्मा सिन्हा, जो बनाई गईं हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन?
भारतीय रेलवे बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब किसी महिला के हाथों में रेलवे बोर्ड की कमान आई है. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के तौर पर गुरुवार को जया वर्मा सिन्हा के नाम की घोषणा की गई थी और आज यानी 1 सितंबर 2023 को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने अनिल कुमार लाहोटी की जगह ली है. जया अब तक रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के तौर पर सेवाएं दे रही थीं. चेयरमैन के रूप में जया का कार्यकाल पूरे 1 साल का होगा. जया से पहले विजयलक्ष्मी विश्वनाथन रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं. लेकिन जया बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर जानी जाएंगीं. आइए आपको बताते हैं जया वर्मा सिन्हा के बारे में.
कई बड़े पदों पर रह चुकीं हैं जया
रेलवे बोर्ड की पहली महिला चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है. वे 1988 बैच की अधिकारी हैं. पिछले 35 साल से वो रेलवे में कार्यरत हैं और दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्व रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुकी हैं. कोलकाता से ढाका के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन उन्हीं के कार्यकाल का माना जाता है. उस वक्त वे ढाका में स्थित भारतीय दूतावास में रेलवे सलाहकार पद पर थीं.
कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
हाल ही में बालासोर में हुए कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के समय में जया वर्मा सिन्हा ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समय वो काफी एक्टिव रही थीं और पूरे घटनाक्रम पर उन्होंने खास नजर बनाकर रखी थी. उस समय उनकी काफी तारीफ हुई थी. जया ने ही पीएमओ में भी घटना का प्रजेंटेशन दिया था. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के तौर पर जया का कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक रहेगा.
अनिल कुमार लाहोटी ने इसी साल ग्रहण किया था पद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जया वर्मा सिन्हा से पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर अनिल कुमार लाहोटी पद संभाल रहे थे. उन्होंने इसी साल 1 जनवरी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ का कार्यभाल संभाला था. 1984 बैच के रेलवे अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी का कार्यकाल 31 अगस्त 2023 को समाप्त हुआ है. रेलवे बोर्ड में उनकी एंट्री 17 दिसंबर 2022 को सदस्य इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:41 AM IST