मात्र ₹15075 में पुरी-कोणार्क से लेकर अयोध्या-वाराणसी तक की सैर करा रहा IRCTC, जल्दी से जान लीजिए डीटेल्स
IRCTC की ओर से बेहद किफायती दामों में एक पैकेज ऑफर किया जा रहा है. पैकेज के जरिए आप बेहद सस्ते में पुरी-कोणार्क से लेकर अयोध्या- वाराणसी तक की यात्रा कर सकते हैं. यहां जानिए डीटेल्स.
Source- IRCTC
Source- IRCTC
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और धार्मिक यात्रा का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. IRCTC की ओर से बेहद किफायती दामों में एक पैकेज ऑफर किया जा रहा है. पैकेज का नाम है- Punya Kshetra Yatra: Puri – Kashi – Ayodhya. इस पैकेज के जरिए आप पुरी-कोणार्क से लेकर अयोध्या- वाराणसी तक की यात्रा कर सकते हैं. पैकेज की शुरुआत मात्र ₹15075 से है. यहां जानिए पैकेज की डीटेल्स.
26 जुलाई को शुरू होगी यात्रा
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 9 दिन और 8 रातों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यात्रा 26 जुलाई से शुरू होगी. जिसके लिए अभी बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं. इसके हिसाब से आपके पैकेज का रेट भी अलग-अलग होगा.
इन जगहों पर घुमाया जाएगा
इस पैकेज के तहत आपकी यात्रा सिकंदराबाद से शुरू होगी. सिकंदराबाद से आपको पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज ले जाया जाएगा. प्रयागराज से सिकंदराबाद के लिए वापसी होगी. इस बीच यात्रियों को जगन्नाथ पुरी, सूर्य मंदिर, विष्णुपद मंदिर, काशी विश्वनाथ, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर, गंगा आरती, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, सरयू नदी की आरती, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, शंकर विमान मंडपम आदि जगहों को घुमाया जाएगा.
ये सुविधाएं मिलेंगीं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इस पैकेज में होटल में होटल में ठहरने की सुविधा, ट्रेन टिकट, मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, यात्री का इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन आदि शामिल होंगे. अगर आप इस पैकेज को खरीदना चाहते हैं तो https://www.irctctourism.com/ पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. टूर पैकेज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है- इकोनॉमिक, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट. कैटेगरी के हिसाब से आपको कीमत देनी होगी. पैकेज मात्र ₹15075 से शुरू है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:10 PM IST