इन्वेस्टर ने ज़ी बिज़नेस के LIVE शो में ले ली राहुल गांधी पर चुटकी, कहा- जब तक PM नहीं बनेंगे तब तक HOLD करूंगा ये शेयर
निवेशक से पूछा गया कि वो शेयर को किस नजरिए के साथ लेकर चल रहे हैं, इसपर संदीप का जवाब आया, "जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तबतक मैं आराम से होल्ड कर सकता हूं इसको."
Zee Business पर एक मार्केट एक्सपर्ट से सलाह के दौरान एक निवेशक ने ऐसी बात कही कि इंटरनेट की हंसी नहीं रुक रही. शो के दौरान फोन-इन पर निवेशक ने अपनी ऐसी लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी बताई कि एंकर और एक्सपर्ट ही नहीं हंसे, जवाब इंटरनेट पर भी वायरल हो गया.
Olectra Greentech पर बताई स्ट्रेटेजी
दरअसल, एकंर स्वाति रैना के साथ Sethi Finmart के MD और मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी निवेशकों की कॉल ले रहे थे. इस दौरान उनसे संदीप नाम के एक निवेशक जुड़े और उन्होंने बताया कि उन्होंने Olectra Greentech के शेयर खरीदे हैं, 1260 खरीद है. इसपर उनसे पूछा गया कि वो शेयर को किस नजरिए के साथ लेकर चल रहे हैं, इसपर संदीप का जवाब आया, "जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तबतक मैं आराम से होल्ड कर सकता हूं इसको."
इस बात पर एंकर और एक्सपर्ट दोनों चौंक गए. विकास सेठी ने कहा कि "देखिए एक बात तो समझ आ गई कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं."
🚨आपकी Long Term की definition क्या है,
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) December 14, 2023
जल्दी से बताइए😃👇
More important is that you remain invested for long term… Less important is the reason 😃#LongTermInvestment #Trading #ViralVideo @ZeeBusiness pic.twitter.com/OobhPXUKaD
इंटरनेट पर भी वायरल हुआ जवाब
TRENDING NOW
संदीप की ये लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी वायरल हो गई और X पर भी लोग इसके मजे लेते नजर आए. एक यूजर ने कहा कि वो अपने लिए बढ़िया कॉर्पस तैयार कर रहा है, तो दूसरे ने कहा कि वो जरूर अरबपति बन जाएंगे. एक अन्य यूजर ने कहा कि निवेशक को एक्सपर्ट एडवाइस की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने नाते-पोतों के लिए वसीयत बनाने के लिए वकील से मिलने की जरूरत है.
Investor says He will Hold the stock "jab tak Rahul Gandhi PM nhi ban jaate" 😂😂 pic.twitter.com/bztZ2fLNqU
— Rosy (@rose_k01) December 13, 2023
अनिल सिंघवी ने पूछी लॉन्ग टर्म की परिभाषा
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पूछा कि आपकी लॉन्ग टर्म की परिभाषा क्या है. उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा अहम ये है कि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश रखें, कारण उतना अहम नहीं है.
02:29 PM IST