International Men’s Day 2022: अपनी लाइफ के ‘Super Hero’ को आज ये फाइनेंशियल गिफ्ट्स देकर बताएं उनके मायने
हमारे जीवन में भी पिता, पति, दोस्त या भाई के रूप में कोई न कोई पुरुष जरूर होता है, जो जीवन में हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ करता है. आज का दिन उस ‘Super Hero’ को दिल से शुक्रिया कहने का दिन है.
संसार में स्त्री हो या पुरुष दोनों की बराबर की भूमिका है. दुनिया को न तो अकेले पुरुषों से चलाया जा सकता है और न ही महिलाओं से. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि पुरुषों और महिलाओं के बीच होने वाले भेदभाव को खत्म किया जाए और दोनों के महत्व को समझा जाए. यही बात समझाने के लिए हर साल 19 नवंबर को अंर्तराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जाता है. ये दिन पुरुषों के साथ होने वाले भेदभाव, समाज में पुरुषों की भूमिका, उनके त्याग, समर्पण और जीवन में उनकी अहमियत को समझाने के लिए है.
हमारे जीवन में भी पिता, पति, दोस्त या भाई के रूप में कोई न कोई पुरुष जरूर होता है, जो जीवन में हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ करता है. आज का दिन उस ‘Super Hero’ को दिल से शुक्रिया कहने का दिन है. अगर आप अपने ‘Super Hero’ को उनकी अहमियत बताना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे कुछ फाइनेंशियल गिफ्ट्स देकर समझा सकते हैं कि वो आपके लिए कितना मायने रखते हैं.
इंश्योरेंस प्लान
अपने सुपरमैन को आप उनकी सुरक्षा का सबसे बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं और उन्हें ये बता सकते हैं कि उनका होना आपके लिए कितना जरूरी है. इसके लिए आप LIC सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान गिफ्ट कर सकते हैं. इस प्लान में आपको एकमुश्त भुगतान करना होता है. समय और जरूरत के हिसाब से सम इंश्योर्ड बढ़वा सकते हैं
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज के समय में कभी भी किसी को भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में उन स्थितियों से बचने के लिए आप अपने पिता, भाई, पति या दोस्त जिसे भी अपना सुपरमैन मानते हैं, उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस प्लान गिफ्ट कर सकते हैं. ताकि उनके सामने ऐसी कोई परेशानी आए तो वे उससे आसानी से निपट सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पेंशन प्लान
बुढ़ापे के दौर से कभी न कभी हर किसी को गुजरना होता है और उस समय सबसे ज्यादा काम पैसा ही आता है. ऐसे में आप अपने सुपर हीरो को पेंशन प्लान गिफ्ट करके उन्हें बुढ़ापे की लाठी दे सकते हैं. आजकल कम जोखिम और रेगुलर आय वाले तमाम प्लान मौजूद हैं.
गिफ्ट कार्ड
आप अपने प्यारे हीरो को किसी ब्रांड, कंपनी, ई-कॉमर्स साइट का गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं. इस कार्ड को आपको पहले से निर्धारित रकम से चार्ज करना होगा. ऐसे में आप जिन्हें ये गिफ्ट देंगे, उनके पास उतनी रकम से कोई भी पसंदीदा सामान खरीदने का विकल्प मौजूद रहेगा.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ भारतीय व्यक्ति को ही गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है. इसमें आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प मिलता है. ये जीएसटी के दायरे में नहीं आता. 8 साल के बाद निकासी पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता. इसे ट्रांसफर करना आसान होता है. गोल्ड बॉन्ड RBI के BLA या RDG, NSDL,CDSL के साथ डीमैट अकाउंट में रख सकते हैं. इसमें निवेश की गई रकम पर ब्याज मिलता है और निकासी पर सोने के बाजार भाव के आधार पर भुगतान किया जाता है.
10:02 AM IST