Happy Men’s Day 2022: पुरुषों का खास दिन है ये, अपनी लाइफ के 'Super Man' को इस अंदाज में कहें शुक्रिया
Happy Men’s Day 2022 Wishes: हम सब के जीवन में भी कोई न कोई पुरुष ऐसा जरूर होता है जिसे हम अपनी लाइफ का 'Super Man' मानते हैं. ये दिन उनको उनके तमाम कामों, त्याग, समर्पण और मार्गदर्शन आदि के लिए शुक्रिया कहने का है.
International Men’s Day 2022 Wishes: हर साल 19 नवंबर को अंर्तराष्ट्रीय मेन्स डे (International Men’s Day) मनाया जाता है. ये दिन खासतौर पर पुरुषों के लिए समर्पित है. इस दिन पुरुषों के प्रति हो रहे भेदभाव, उनके त्याग और समर्पण पर बात की जाती है और समाज में उनकी मजबूत भूमिका को सामने लाने का प्रयास किया जाता है. हम सब के जीवन में भी कोई न कोई पुरुष ऐसा जरूर होता है जिसे हम अपनी लाइफ का 'Super Man' मानते हैं. ये दिन उनको उनके तमाम कामों, त्याग, समर्पण और मार्गदर्शन आदि के लिए शुक्रिया कहने का है और उन्हें ये बताने का दिन है कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं. आप उन्हें इन संदेशों के जरिए खास अंदाज में शुक्रिया बोल सकते हैं.
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है,
मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं,
एक हैं मेरे पापा और दूसरा है मेरा प्यारा भाई
Happy Men’s Day 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए,
अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के लिए,
और सबके लिए हमेशा खड़े रहने के लिए धन्यवाद
Happy Men’s Day 2022
तुम्हें भी रोने का और अपने दुखों को बयां करने का हक है,
इस पुरुष दिवस पर तोड़ दो ये दायरे और खुद से खुल कर जीने का वादा करो.
Happy International Men’s Day 2022
भगवान ने पुरुषों की रचना की,
ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,
जो प्यार और सम्मान पर आधारित है,
तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.
Happy Men’s Day
मर्द को दर्द नहीं होता ये तो खूब सुना होगा,
पर ताउम्र अपना दर्द छिपाने वाला भी तो पुरुष ही है…
Men’s Day की हार्दिक बधाई
05:27 PM IST