IMD: दिल्ली में सुहावना हुआ मौसम, रिमझिम बारिश के साथ सुबह की शुरुआत...इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
दिल्ली में बीते दो दिनों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. आज सुबह की शुरुआत भी रिमझिम बारिश के साथ हुई है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बौछार का अनुमान जताया है और कई अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
मॉनसून जैसे-जैसे अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे देशभर में बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं. बारिश के चलते पहाड़ों पर हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है. लोगों के घरों में पंखों की रफ्तार थम गई है, तो वहीं कूलर और एसी बंद हो गए हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां बीते दो दिनों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. आज सुबह की शुरुआत भी रिमझिम बारिश के साथ हुई है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बौछार का अनुमान जताया है और कई अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
इस हफ्ते दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं. हालांकि कल से बारिश कुछ समय के लिए थम जाएगी. 20 सितंबर से 24 सितंबर तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद इस बीच नहीं है. हालांकि 25 सितंबर को एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और एक बार फिर से बारिश हो सकती है. इस बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 25 के बीच रहने की उम्मीद है.
इन जगहों के लिए अलर्ट जारी
मध्य भारत पर सक्रिय depression के कारण मौसम विभाग ने कुछ जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD की मानें तो आज उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली और मुंबई में आज हल्की बारिश की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की भी संभावना है. वहीं उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की अधिक संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 24 घंटे तक बारिश होने की संभावना है.
09:47 AM IST