IMD: तप रहा है उत्तर भारत, 48 डिग्री के करीब पहुंचा इस शहर का तापमान...दिल्ली समेत इन राज्यों के लिए अलर्ट
इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से तप रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 25 मई तक हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की संभावना जताई है.
IMD Weather Alert: इन दिनों पूरा उत्तर भारत गर्मी से तप रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. अधिकतर जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. कुछ जगहों पर तो 45 डिग्री को भी पार कर गया है. भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने भी तमाम राज्यों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को सबसे गर्म रहा हरियाणा का ये शहर
देश की बात करें तो मंगलवार को सबसे गर्म शहर हरियाणा का सिरसा रहा. यहां का तापमान 47.8 यानी 48 के करीब पहुंच गया. इसके बाद राजस्थान के पिलानी में अधिकतम तापमान 47.2 तक गया. पंजाब के भटिंडा और यूपी के आगरा में तापमान 46 को पार कर गया. वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम और गुजरात के सुरेंद्र नगर में तापमान 45 डिग्री के पार रहा. ये सभी जगह अपने-अपने राज्यों में सबसे गर्म रहीं.
Observed Maximum Temperature Dated 21.05.2024 #maximumtemperature #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/xlbfFMYt9H
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2024
आज इन जगहों के लिए अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी बुधवार के लिए भी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 25 मई तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति की संभावना है. इसके अलावा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी 25 मई तक हीटवेव की स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं महाराष्ट्र में 24 मई तक इस तरह के हालात रहने का अनुमान है.
दिल्ली के मौसम का हाल
TRENDING NOW
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. आज 22 मई से 24 मई तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री से 45 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं 25 मई से 28 मई के बीच तापमान 46 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. वहीं न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री पहुंच सकता है. इस बीच दिल्ली के तमाम इलाकों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति पैदा हो सकती है.
10:11 AM IST