Weather Report: मई के आखिरी दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा कानपुर, राजस्थान को छोड़ा पीछे, इन राज्यों के लिए लू का अलर्ट
Highest Tempreture Recorded in Kanpur IMD Weather Report: उत्तर भारत के तमाम राज्यों में चिलचिलाती धूप और लू के बीच तमाम राज्यों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं.
Highest Tempreture Recorded in Kanpur on May 31: उत्तर भारत में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. चिलचिलाती धूप और लू के बीच तमाम राज्यों में कई लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 4 दिन में राजस्थान में गर्मी के चलते 60, झारखंड में 37, ओडिशा में 18, मध्य प्रदेश में 2 और दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. इस बीच मौसम विभाग ने तमाम राज्यों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है.
मई के आखिरी दिन सबसे गर्म रहा कानपुर
IMD के मुताबिक, मई के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 31 मई को कानपुर देश का सबसे गर्म शहर रहा. कानपुर ने इस मामले में राजस्थान को भी पीछे छोड़ दिया. शुक्रवार को कानपुर का अधिकतम तापमान 48.2°C दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा का सिरसा दूसरे नंबर पर रहा, यहां पारा 47.8°C रहा. 47.6°C और 47.3°C के साथ पंजाब का भडिंडा और राजस्थान का श्रीगंगानगर तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. पांचवे नंबर पर मध्यप्रदेश के छतरपुर का तापमान रहा. यहां 47.1°C तापमान दर्ज किया गया.
Observed Maximum Temperature Dated 31.05.2024 #weatherupdate #maximumtemperature #heatwave@moesgoi @DDNational @airnewsalerts@RailMinIndia @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/tCLjuJaf3j
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 31, 2024
दिल्ली का हाल
दिल्ली की बात करें तो यहां आयानगर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां का पारा 47°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43°C तक जा सकता है. लू की स्थिति बनी रहेगी. इस बीच कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी और बहुत हल्की बौछार भी पड़ सकती है. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 42°C जाने की उम्मीद है, साथ ही धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है.
इन 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
शनिवार (1 जून) को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और हिमाचल में हीटवेव की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में दिन के साथ रात भी काफी गर्मी रहेगी. गोवा, तेलंगाना में उमस भरी गर्मी रहने की उम्मीद है.
11:04 AM IST