IMD Forcast: उत्तर भारत में अभी जारी रहेगा Heat Wave का प्रकोप...राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा तापमान
IMD Weather Report: उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप है. 48 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग की मानें तो अभी इस भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली. ये दौर कुछ दिन ऐसे ही कायम रहेगा.
IMD Weather Report: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुसीबत बन गया है. गर्मी और लू के असर से घर-घर में लोग तमाम समस्याएं झेल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है. हीट वेव यानी लू का प्रकोप दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि उत्तर भारत के तमाम इलाकों में अभी अगले 5 दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा.
सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा राजस्थान का बाड़मेर
बात करें तापमान की तो 22 मई को राजस्थान में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया. यहां 48 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर रहा. दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा तापमान हरियाणा के सिरसा में दर्ज किया गया. यहां का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके बाद पंजाब के भटिंडा में 46.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
इन जगहों के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव से गंभीर हीट वेव की संभावना है और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी लू चलने की संभावना है. दिल्ली के तापमान की बात करें तो यहां 22 मई को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया. 23 मई को 44 और 24 मई को 45 डिग्री अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है. वहीं 25 मई से 28 मई तक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से 31 डिग्री पर रहेगा.
दक्षिण भारत में भारी वर्षा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारत के तमाम हिस्सों में बुधवार 22 मई को भारी वर्षा हुई है. आज 23 मई को भी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे आदि जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में 26 मई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
10:34 AM IST