Holi 2023: होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, मार्च में एक और दिन रहेगा 'Dry day', जानें पूरी डीटेल
Holi 2023 आठ मार्च यानी बुधवार को है. इस दिन पूरे देश में ड्राई डे रहता है, जिसके कारण शराब की बिक्री नहीं होती है. अगर आप होली के अवसर पर जाम छलकाना चाहते हैं तो इसका प्रबंध पहले कर लें.
Holi 2023: रंगों के पर्व होली की धूम चारों तरफ है. इस मौके पर शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री होती है, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ज्यादातर शहरों में इस दिन ड्राई डे रहता है. मतलब, शराब की दुकानें बंद रहती हैं. ऐसे में अगर आप शराब के शौकीन हैं और पार्टी करने की योजना है तो शराब का प्रबंध पहले कर लें. 8 मार्च को होली है और इस दिन पूरे देश में शराब की दुकानें बंद रहती हैं. कई राज्य तो पहले से ड्राई स्टेट हैं. मसलन, बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में कानूनी तौर पर शराब की बिक्री नहीं होती है.
मार्च में 2 दिन है ड्राई डे
मार्च के महीने में दो दिन ड्राई डे है. 8 मार्च को होली है, जिसके कारण शराब की बिक्री पूरे देश में नहीं होगी. इसके अलावा 30 मार्च को रामनवमी के कारण पूरे देश में इसकी बिक्री नहीं होगी. यह दिन भी ड्राई डे के अंतर्गत आता है.
अप्रैल में 4 दिनों के लिए ड्राई डे
अप्रैल में भी चार दिनों के लिए ड्राई डे है. 4 अप्रैल को महावीर जयंती है. 7 अप्रैलव को गुड फ्राइडे है. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है, जबकि 22 अप्रैल को ईद-उल फितूर है. इन चार तारीख को दिल्ली समेत ज्यादातर शहरों में ड्राई डे के कारण शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
फाल्गुन मास के पूर्णिमा को होली मनाई जाती है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. पहले दिन होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं. इसके बाद धुलेंडी मनाई जाती हैं, लोग एक दूसरे पर अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि फेंकते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:23 PM IST