Happy National Panchayati Raj Day 2024: राष्ट्रीय राज पंचायती दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
Happy National Panchayati Raj Day 2024: भारत में हर साल 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है.
Happy National Panchayati Raj Day 2024: राष्ट्रीय राज पंचायती दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
Happy National Panchayati Raj Day 2024: राष्ट्रीय राज पंचायती दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व
Happy National Panchayati Raj Day 2024: भारत में हर साल 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. यह दिन संविधान में 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. पंचायती राज व्यवस्था भारत सरकार की त्रिस्तरीय प्रशासनिक संरचना है. पंचायती राज मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “2014 के बाद से केंद्र सरकार ने पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को सर्वोत्तम तरीके से समर्थन देने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंचायती राज के मूल उद्देश्यों को सही मायने में हासिल किया जा सके.
National Panchayati Raj Day 2024: 24 अप्रैल 2010 से इस दिन को मनाने की शुरूआत
भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2015 को निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, "सरपंच पति" की प्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया, ताकि वे सत्ता में चुने जाने वाले उनके कामों पर अनुचित प्रभाव डाल सकें.
National Panchayati Raj Day 2024: क्या है इस दिन का इतिहास
1993 के 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के माध्यम से पंचायती राज को संवैधानिक रूप दिया गया था. यह विधेयक 22 दिसंबर 1992 को लोकसभा द्वारा और 23 दिसंबर 1992 को राज्यसभा द्वारा पारित किया गया था. बाद में इसे 17 राज्य विधानसभाओं द्वारा अनुमोदित किया गया और राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई. 23 अप्रैल 1993. यह अधिनियम 24 अप्रैल 1993 को प्रभावी हुआ. तब, भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया. निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2015 को "महिला सरपंचों के पतियों" या "सरपंच पति" द्वारा सत्ता में चुनी गई अपनी पत्नियों के काम पर अनुचित प्रभाव डालने की प्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया.
National Panchayati Raj Day 2024: क्या है इस दिन का महत्व
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पंचायत राज प्रणाली ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपनी राय व्यक्त करने की जगह प्रदान करके और विकास और सशक्तिकरण का हिस्सा बनकर उनके उत्थान में मदद की है. ग्राम पंचायत की प्राथमिक भूमिका शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल, जल, कृषि और स्वच्छता सुविधाएं जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करना और गांव के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में सहायता करना है. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज में प्रारम्भिक स्तर की संस्था ''ग्राम पंचायत'' सबसे महत्वपूर्ण संस्था है.
National Panchayati Raj Day 2024: पंचायत के तीन प्रकार कौन से हैं?
पंचायती राज व्यवस्था तीन स्तरों पर होती है. सबसे नीचे ग्राम पंचायत, उसके ऊपर पंचायत समिति और सबसे ऊपर जिला परिषद होती है. 20 लाख की जनसंख्या से अधिक के सभी राज्यों में ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर पर पंचायतें बनाई जाती हैं.
08:21 AM IST