Happy Women's Day 2023: अपनी जिंदगी की 'सुपर वुमन' को इन मैसेजेज के जरिए दें बधाई
आपके जीवन में भी मां, बहन, पत्नी आदि तमाम रिश्तों के तौर पर कोई न कोई ऐसी महिला जरूर होती है, जो आपके जीवन के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन हम उनका शुक्रिया अदा नहीं कर पाते. इस बार वुमेंस डे पर ये खास मैसेजेज भेजकर आप अपनी जिंदगी की सुपर वुमन को थैंक्यू बोल सकते हैं.
Happy Women's Day 2023: अपनी जिंदगी की 'सुपर वुमन' को इन मैसेजेज के जरिए दें बधाई
Happy Women's Day 2023: अपनी जिंदगी की 'सुपर वुमन' को इन मैसेजेज के जरिए दें बधाई
International Women’s Day 2023 Wishes in Hindi : कहा जाता है कि समाज के निर्माण में एक महिला की बहुत बड़ी भूमिका होती है क्योंकि नारी ही परिवार में बच्चों में संस्कारों को पिरोती है और आगे चलकर उन्हीं बच्चों से समाज बनता है. इसलिए अगर घर की नारी शिक्षित और मजबूत होगी, तो ये समाज भी शिक्षित और मजबूत बनेगा. पहले के समय में महिलाएं सिर्फ घर में रहकर परिवार संभाला करती थीं, लेकिन आज के समय में घर और वर्कप्लेस, दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं. इन दोनों जिम्मेदारियों को निभाने के चक्कर में उन्हें खुद न जाने कितनी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. लेकिन फिर भी वो परिवार के लिए अपने सारे फर्ज निभाती हैं.
महिलाओं के इस त्याग, समर्पण और उनकी क्षमताओं को सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है. आपके जीवन में भी मां, बहन, पत्नी आदि तमाम रिश्तों के तौर पर कोई न कोई ऐसी महिला जरूर होती है, जो आपके जीवन के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन हम उनका शुक्रिया अदा नहीं कर पाते. इस बार वुमेंस डे पर ये खास मैसेजेज भेजकर आप अपनी जिंदगी की सुपर वुमन को थैंक्यू बोल सकते हैं.
- जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं,
तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक औरत को शिक्षित करते हैं,
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है…
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
- मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो,
नमन है उन सब नारियों को,
जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो.
Happy Women’s Day
- मुस्कुराकर, दर्द भूलकर रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली, वो शक्ति है एक नारी.
Happy Women’s Day 2022
- जो जन्म देती है, जो मौत से बचाती है,
जो आगे बढ़ाती है, वो औरत कहलाती है.
महिला दिवस 2022 की शुभकामनाएं
- लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर, खुशियों को बिखेरे नारी.
Happy Women’s Day 2022
- क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर है,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर है.
Happy Women’s Day 2022
- दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने मे गुजर गई.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST