Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: गणपति बप्पा के आगमन पर इन संदेशों को भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2024 Messages and Quotes: अगर आप भी इस बार अपने घर में गजानन को लाने की तैयारी कर रहे हैं तो धूमधाम से उनका स्वागत करें और इस मौके पर अपने प्रियजनों को प्यार भरे संदेश भेजकर इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं दें.
Happy Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव आज से शुरू हो गया है. आज गणपति बप्पा का घर-घर में आगमन होगा और उनकी स्थापना की जाएगी. गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. कहते हैं कि वो जिस घर में भी आते हैं, वहां के सारे दुख अपने साथ ले जाते हैं. अगर आप भी इस बार अपने घर में गजानन को लाने की तैयारी कर रहे हैं तो धूमधाम से उनका स्वागत करें और इस मौके पर अपने प्रियजनों को प्यार भरे संदेश भेजकर इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं दें.
ये संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं
- आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
- वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- आज वह दिन है,
जब भगवान गणेश पृथ्वी पर आए
और प्रेम से बुराई का नाश किया
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये भगवान गणेश का दरबार है,
देवो के देव वक्रतुंडा महाकाय को,
अपने हर भक्तों से प्यार है.
Happy Ganesh Chaturthi 2024
- आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आए, गणपति बप्पा हमेशा आपके साथ हों.
Happy Ganesh Chaturthi 2024
- गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुश्किल,
उसे गणपति ने तो संभाला है !
Happy Ganesh Chaturthi 2024
- सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिंधु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
- चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन भगवान गणेश के नाम हो जाए.
Happy Ganesh Chaturthi 2024
- सिद्धिविनायक के आशीर्वाद से
नई राहों का संचार हो,
आपकी मेहनत और विश्वास से,
हर लक्ष्य आपका साकार हो.
Happy Ganesh Chaturthi 2024
08:29 AM IST