बप्पा को कहा अलविदा! मुंबई में कुल 37,599 मूर्तियां हुईं विसर्जित, जानें कहां-कहां हुआ विसर्जन
गणेशोत्सव के समापन के साथ बप्पा को विसर्जित किया गया. बता दें कि भगवान गणेश की हजारों मूर्तियों तालाबों के साथ जलाशयों विसर्जित किया. यहां पढ़िए कि कहां और कितनी मूर्तियों का किया गया विसर्जन.
मुंबई में बृहस्पतिवार को दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन के साथ गजानन भगवान गणेश की हजारों मूर्तियों को श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कृत्रिम तालाबों सहित जलाशयों में विसर्जित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध लालबागचा राजा की मूर्ति के विसर्जन के लिए बृहस्पतिवार साढ़े 11 बजे यात्रा शुरू हुई थी और शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे मूर्ति को विसर्जित कर दिया गया. दस दिन के इस उत्सव के दौरान भगवान गणपति की मूर्तियों को घरों एवं पंडालों में स्थापित किया जाता है और उत्सव के समापन पर इनका विसर्जन किया जाता है बता दें कि इस वर्ष गणेशोत्सव की शुरुआत 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से हुई और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के साथ इसका समापन हुआ.
इतनी मूर्तियों का हुआ विसर्जन
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, शुक्रवार तड़के तीन बजे तक मुंबई में 37,599 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया. ढोल-नगाड़ों और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच मुंबई के विभिन्न गणेश मंडलों ने 10 दिवसीय उत्सव के समापन पर भगवान गणेश की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए बृहस्पतिवार को विसर्जन यात्रा शुरू की.
विसर्जन में घरेलू और सार्वजनिक मूर्ति थी शामिल
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अधिकारियों ने बताया कि लालबागचा राजा गणेश की मूर्ति की विसर्जन यात्रा पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू हुई और इसे शुक्रवार सुबह करीब सवा नौ बजे गिरगांव चौपाटी के पास समुद्र में विसर्जित कर दिया गया. शुक्रवार तड़के तीन बजे तक विसर्जित की गई 37,599 मूर्तियों में से 31,322 घरेलू गणपति मूर्तियां, 5,840 सार्वजनिक और 437 देवी गौरी की मूर्तियां थीं.
आर्टीफीशियल तालाबों में विसर्जित की गई मूर्तीयां
अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी द्वारा आर्टीफीशियल तालाबों में 11,013 मूर्तियां विसर्जित की गई हैं जिनमें से 10,121 घरेलू गणपति मूर्तियां, 734 सार्वजनिक और 158 देवी गौरी की मूर्तियां थीं. गणेशोत्सव मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में से एक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:14 PM IST