G20 Summit पर चीन को मात देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन का मेगा प्लान? जानिए रेल डील पर क्या बोले Jack Sullivan
G20 Summit 2023: जी20 समिट 2023 में राष्ट्रपति जो बाइडन हिस्सा ले रहे हैं. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन भारत, यूएई और सउदी अरब के बीच रेल नेटवर्क डील की घोषणा कर सकते हैं. अब अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जैक सुवेलियन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
G20 Summit 2023 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन रवाना हो गए हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइडलाइन्स में मुलाकात करेंगे. इससे पहले अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन भारत,यूएई और सउदी अरब के बीच रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर डील हो सकती है. अब व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जेक सुलिवन ने इस डील पर कहा है कि वह फिलाहल इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
G20 Summit 2023: राष्ट्रपति जैक सुवेलियन ने कही ये बात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जैक सुवेलियन ने भारत, यूएई और सउदी अरब के बीच डील पर कहा है, 'मैं फिलहाल कुछ भी कंफर्म नहीं कर सकता हूं. यह एक ऐसी पहल है, जिसमें हमने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर प्रयास किया है. हम मानते हैं कि भारत से मिडिल ईस्ट,यूरोप तक की कनेक्टिविटी काफी अहम है. ये अपने साथ कई आर्थिक और सामरिक लाभ लेकर आती है. इसका फायदा इस पहल में शामिल हर एक देश को मिलता है. वहीं, इस वीकेंड इसे लेकर घोषणा की बारे में मैं फिलहाल कुछ भी नहीं कह सकता हूं.'
G20 Summit 2023: क्या है राष्ट्रपति जो बाइडन का मेगा प्लान
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट Axios के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को काउंटर करने के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा मेगा प्लान बनाया है. इस डील के तहत भारत का खाड़ी और अरब देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क स्थापित किया जाएगा. इन रेलवे नेटवर्क को खाड़ी के अलग-अलग बंदरगाहों से भी जोड़ा जाएगा. इस रेलवे नेटवर्क के जरिए भारत का खाड़ी और अरब देशों के साथ व्यापार कई गुना तक बढ़ सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा है, 'दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था और विकसित अर्थव्यवस्था एक साथ आकर वैश्विक मुद्दों पर मसला हल करने के लिए बात करेंगी. हम समझते हैं कि इसमें पूरी दुनिया का दृष्टिकोण शामिल होना चाहिए। इस सम्मेलन में अफ्रीकी यूनियन के शामिल होने की बात हो रही है जिसका अमेरिका समर्थन करता है.'
01:41 PM IST