G20 Summit 2023 New Delhi Free Live Streaming: कब और कहां देखें G20 का LIVE Telecast, ये रहीं डीटेल्स
G20 Summit 2023 New Delhi Free Live Streaming: दिल्ली के साथ भारत मंडपम को भी G20 Summit के लिए बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इसके पल-पल के अपडेट के लिए आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके LIVE देख सकते हैं.
G20 Summit 2023 New Delhi Free Live Streaming: जी20 समिट के आयोजन के लिए पूरी दिल्ली दुल्हन ही तरह सज गई है. 9 सितंबर और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ये पूरा कार्यक्रम होने जा रहा है. दिल्ली के साथ भारत मंडपम को भी बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. दुनियाभर के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा यहां इकट्ठा होने वाला है. ऐसे में एक लेख भी प्रकाशित हुआ, जिसमें कहा गया कि 9 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित होने वाले G20 India कार्यक्रम के विशेष रात्रिभोज में कई बिजनेस टाइकून भी आने वाले हैं. Summit से जुड़ी पल-पल की अपडेट देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके देख सकते हैं.
कहां देखें G20 Summit की लाइव स्ट्रीमिंग (Where to watch G20 summit live?)
YouTube: इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग आप G20 के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर देख सकते हैं. इससे जुड़े अपडेट्स आप Summit के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी देख सकते हैं.
Mobile: मोबाइल पर G20 Summit की LIVE अपडेट्स देखने के लिए आपको G20 ऐप लॉन्च करना होगा. भारत सरकार ने पब्लिक के लिए इस ऐप को लॉन्च किया है, जहां G20 से जुड़ी हर जानकारी आप पा सकते हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
यूजर्स G20 Summit 2023 से जुड़े LIVE अपडेट्स की कवरेज को ZeeBiz.com पर भी देख सकते हैं.
क्या है समय? (Timing of the G20 Summit)
G20 को आप LIVE सुबह 9:15 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक देख सकते हैं.
कहा हो रहा है Summit (The Venue of the Summit)
G20 summit का आयोजन प्रगति मैदान के Bharat Mandapam में हो रहा है. पूरी दिल्ली को दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील किया गया है. इस बीच पीएम मोदी तमाम देशों के साथ 15 द्विपक्षीय बैठक भी करने वाले हैं, जिसका सिलसिला आज शुक्रवार की शाम से शुरू हो जाएगा.
क्या है G20
G-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहा जाता है, इस समूह के 19 देश सदस्य हैं, ग्रुप का 20वां सदस्य यूरोपीय संघ है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है, हालांकि 2008 से शुरुआत के बाद 2009 और 2010 साल में जी-20 समिट का आयोजन दो-दो बार किया गया था. इस सम्मेलन में ग्रुप के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाया जाता है और कुछ अन्य देशों को भी बुलाया जाता है. इसके बाद सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. भारत की अध्यक्षता में इस साल जी-20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने जा रहा है.
कौन-कौन से देश हैं इस ग्रुप का हिस्सा
जी-20 ग्रुप में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है. ग्लोबल इकोनॉमी में करीब 80 फीसदी से ज्यादा का प्रतिनिधित्व करने वाले जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए एक बड़ा मौका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:31 PM IST