Festive Season: सेल के चक्कर में कहीं खाली न हो जाए जेब, जान लीजिए फ्रॉड एक्टिविटीज से बचने के तरीके
फेस्टिव सीजन में कई बार ग्राहक बेहतर डील्स के चक्कर में लोग स्कैमर्स के बिछाए जाल में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं. कहीं आपके साथ ऐसा कुछ न हो जाए, इसलिए जान लें बचने के तरीके.
Image- Freepik
Image- Freepik
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में तमाम ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चलती है. ऐसे में तमाम स्कैमर्स भी मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं. कई बार ग्राहक बेहतर डील्स के चक्कर में इन स्कैमर्स के बिछाए जाल में फंस जाते हैं और अपना नुकसान करा बैठते हैं. कहीं आपके साथ ऐसा कुछ न हो जाए, इसके लिए यहां जान लीजिए फ्रॉड एक्टिविटीज से बचने के तरीके.
अनजान वेबसाइट से खरीददारी न करें
सबसे पहले एक बात को गांठ बांध लें कि किसी भी अनजान वेबसाइट से खरीददारी न करें. आजकल रोज नई ई-कॉमर्स कंपनियां खुल रही हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान इनका काफी प्रचार होता है. कई बार सोशल मीडिया पर इनके एड भी नजर आ जाते हैं. लेकिन आप किसी भी नई वेबसाइट से शॉपिंग करने का रिस्क न लें. केवल उन्हीं वेबसाइट से शॉपिंग करें जो जेनुइन हैं. आप चाहें तो इनके ऐप को प्लेस्टोर से इंस्टॉल करके ऑर्डर कर सकते हैं.
फॉरवर्डेड लिंक पर क्लिक करने से बचें
आजकल तमाम मैसेज में कई बेहतर डील्स के ऑफर्स के साथ लिंक भेज दिए जाते हैं. ये लिंक हो सकता है कि किसी रिश्तेदार या दोस्त ने भेजे हों क्योंकि इस तरह के लिंक को ओपन करने पर आपको किसी महंगी चीज को जीतने का लालच दिया जाता है और लिंक को 5 ग्रुप या 10 लोगों को फॉरवर्ड करने के लिए कहा जाता है. गिफ्ट के लालच में लोग अपने जानकारों को ये लिंक भेज देते हैं. लेकिन आप फिर भी इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें और न ही इन्हें आगे किसी को फॉरवर्ड करें. ये लिंक फ्रॉड होते हैं.
टाइम ड्यूरेशन वाले ऑफर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
कई बार कुछ फेक वेबसाइट्स जो दिखने में अमेजन या फ्लिपकार्ट वगैरह जैसी लगती हैं. इन वेबसाइट्स पर कुछ ऑफर्स लिमिटेड समय के लिए आते हैं. ऐसे में लोग ये भी चेक नहीं करते हैं कि वेबसाइट ऑथेंटिक है या नहीं. बस ऑफर्स देखकर पेमेंट ऑप्शन पर चले जाते हैं ताकि ये सस्ती डील हाथ से न चली जाए. इन स्थितियों में भी फ्रॉड के मामले सामने आते हैं.
ईमेल पर आए लिंक
- अगर आपके ईमेल पर कोई लिंक आया है और उसके मेल में आपको अच्छे ऑफर्स के बारे में बताया जा रहा है, तो इन लिंक्स पर क्लिक न करें. इस तरह के लिंक भी फ्रॉड हो सकते हैं. इस तरह का कोई ईमेल आए तो सेंडर का मेल एड्रेस चेक जरूर करें.
- ये बातें भी ध्यान रखें
- ऊपर बताई गईं सभी चीजों को जांचने के बाद अगर आप किसी नई वेबसाइट से खरीददारी कर भी रहे हैं तो कैश ऑन डिलीवरी का ही ऑप्शन चुनें.
- किसी भी लिंक से ऐप को इंस्टॉल न करें, प्लेस्टोर से ही करें. प्लेस्टोर पर ऐप की रेटिंग और रिव्यूज जरूर देखें.
- प्रोडक्ट ऑर्डर करने से पहले रिव्यू पढ़ें और रिटर्न पॉलिसी को ध्यान से पढ़ें. साथ ही पहले प्रोडक्ट की वैल्यू मिनिमम रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:42 PM IST