Zee Real Heroes Awards 2024: ‘इम्पैक्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजे गए अजय देवगन
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन को उनके शानदार काम के लिए Zee Real Heroes Awards 2024 में ‘Impact Personality of the Year’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने दिया.
Zee Real Heroes Awards 2024: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अजय देवगन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं और अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिल पर राज किया है. बीते साल उनकी फिल्म सिंघम अगेन ने धमाल मचाया था. उनके शानदार काम के लिए Zee Real Heroes Awards 2024 में उन्हें ‘Impact Personality of the Year’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें ये अवॉर्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने दिया. बता दें कि अजय देवगन न सिर्फ कमाल के एक्टर हैं, बल्कि उन्होंने इंडस्ट्री में निर्माता और निर्देशक के तौर पर भी जबरदस्त छाप छोड़ी है.
‘मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड
अजय देवगन ने अपने करियर में कई तरह के रोल किए हैं. एक्शन, रोमांस और कॉमेडी के जरिए लोगों का दिल जीता है. उनके शानदार अभिनय और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें ‘मेगा परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड भी मिला. 2024 उनके करियर के लिए बेहद खास रहा, जिसमें कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. फिल्म ‘भोला’ में अजय ने एक निडर और न्यायप्रिय व्यक्ति का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
वहीं, ‘मैदान’ में वह एक प्रसिद्ध फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आए, जिसमें उनकी बेहतरीन अभिनय क्षमता दिखी. ‘सिंघम अगेन’ में उनका दमदार पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम का किरदार फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा. इसके अलावा ‘शैतान’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘नाम’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए.
निर्माता और निर्देशक के रूप में योगदान
अभिनेता होने के साथ-साथ अजय देवगन ने एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी भारतीय सिनेमा को बेहतर बनाने में योगदान दिया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके इस योगदान के चलते उन्हें ‘इम्पैक्ट पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड दिया गया है. ये सम्मान उनके असाधारण योगदान को दर्शाता है. अब उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.