Uunchai Box Office Collection: इमोशन से भरपूर दोस्तों की कहानी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने की जमकर तारीफ
Uunchai Box Office Collection: सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई ने दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है. अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर स्टारर फिल्म दर्शकों को पसन्द आ रही है.
Uunchai Box Office Collection: इमोशन से भरपूर दोस्तों की कहानी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने की जमकर तारीफ
Uunchai Box Office Collection: इमोशन से भरपूर दोस्तों की कहानी ने मचाया धमाल, दर्शकों ने की जमकर तारीफ
Uunchai Box Office Collection: ऊंचाई (Uunchai) फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन लिमिटेड स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया है. शुरुआत में फिल्म को केवल 480 के करीब स्क्रीन मिले हैं.लेकिन इस फिल्म ने लिमिटेड स्क्रीन के बाद भी धमाल मचाया है. पहले दिन फिल्म ने जहां 1.81 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है. दूसरी दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है. ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म रिलीज के पहले दिन 67 लाख के टिकट बिके. वहीं दूसरे दिन 1.16 करोड़ और रविवार को 2.04 एडवांस टिकट बुक हुए.
#Uunchai solid growth on Day 2… NOTE: Till 4 pm [limited release]
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 12, 2022
⭐️ Fri/4 pm
PVR ₹ 32 L
Inox ₹ 23 L
Cinepolis ₹ 12 L
Total: ₹ 67 L
⭐️ Sat/4 pm
PVR ₹ 78 L
Inox ₹ 54 L
Cinepolis ₹ 24 L
Total: ₹ 1.56 cr [+132.84%]
Evening/night shows full in advance at most locations. pic.twitter.com/oY0AXrHRFw
काफी लंबे समय से था फिल्म का इंतजार
इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है. परिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या इस बार दोस्ती के रिश्तों को दर्शती 'ऊंचाई' लेकर आए हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को 40 करोड़ की लागत से बनाया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है ऊंचाई की कहानी?
सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई दोस्ती पर आधारित फिल्म है. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो अपने एक दोस्त की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट की यात्रा पर निकलते हैं. एक दोस्त की इच्छा को पूरा करने के लिए बाकी तीन दोस्त अपनी सेहत और उम्र को दरकिनार कर ट्रेकिंग की तैयारी करते हैं और माउंट एवरेस्ट पर जाते हैं. फिल्म में दिखाया है कि वह हवा, बारिश और तूफान को पार करके माउंट एवरेस्ट पर पहुंचते है और अपने दोस्त का सपना पूरा करते हैं. फिल्म में परिणीति कोच की भूमिका में हैं वही नीना गुप्ता बोमन ईरानी की वाइफ हैं.
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ऊंचाई को यूजर्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में वो लिखते है, मुझे “ऊंचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊं.कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! वीडियो में अनुपम खेर मुंबई में एक सिनेमाघर के बाहर अपनी फिल्म ऊंचाई का टिकट खरीदने की कोशिश करते दिख रहे है. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिलती क्योंकि शो हाउसफुल था. उनके साथ सूरज बड़जात्या भी दिख रहे है.
मुझे “ऊँचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊँ।कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! 😂😂😂😂 ##SoorajBarjatya #Uunchai #Housefull #NoTickets pic.twitter.com/GTCoIfxpZQ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 12, 2022
11:13 AM IST