Uunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन की ऊंचाई ने वीकेंड में किया बेहतरीन कलेक्शन, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
Uunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी की फिल्म ऊंचाई बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Uunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा की दोस्ती की कहानी ऊंचाई (Uunchai) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही लगातार कलेक्शन में बढ़त दिखाई है. ओपनिंग डे के बाद से इसके कलेक्शन में लगातार बढ़त दर्ज की है. वहीं फिल्म को वीकेंड पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का भी फायदा मिला और पहले पहले वीकेंड में 10 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया. हालांकि फिल्म के लिए सोमवार से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
वीकेंड में हुई इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ऊंचाई (Uunchai Box Office Collection) ने पहले तीन दिन में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने सीमित स्क्रीन के साथ जबरदस्त कमाई के साथ यह साबित किया कि अगर कंटेंट सही हो तो फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है.
#Uunchai touches uunchai on Day 3… Glowing word of mouth has come into play… Fantastic trending on limited screens/tight showcasing… Double digit weekend indicates the power of content… Fri 1.81 cr, Sat 3.64 cr, Sun 4.71 cr. Total: ₹ 10.16 cr. #India biz. pic.twitter.com/Qfsz1kTo0G
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2022
TRENDING NOW
फिल्म ऊंचाई ने पहले तीन दिन में कुल 10.16 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है. इसमें शुक्रवार को 1.81 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.64 करोड़ रुपये और रविवार को 4.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि फिल्म ऊंचाई देशभर में 486 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है फिल्म की स्टोरी
सूरज बड़जात्या कि फिल्म ऊंचाई तीन दोस्तों की कहानी है, जो अपने चौथे दोस्त की आखिरी इच्छ पूरी करने के लिए माउंट एवरेस्ट की यात्रा पर निकलते हैं. फिल्म में इन तीन दोस्तों का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी इस यात्रा के दौरान अपनी सेहत और उम्र को दरकिनार कर ट्रैकिंग की तैयारी करते हैं.
09:36 PM IST