Trial By Fire: नेटफ्लिक्स ला रहा है 'उपहार सिनेमा अग्निकांड' पर बेस्ड फिल्म, स्ट्रीमिंग डेट से उठा पर्दा- पढ़ें कहानी
Trial By Fire: ये वेब सीरीज 1997 ‘उपहार सिनेमा अग्निकांड’ पर आधारित होगी. इसका निर्देशन प्रशांत नायर डॉयरेक्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब इसे स्ट्रीम किया जाएगा और क्या है इसकी कहानी.
Trial By Fire: नेटफ्लिक्स (Netflix) अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग लेकर आता रहता है. एक बार फिर नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी है. ये वेब सीरीज 1997 ‘उपहार सिनेमा अग्निकांड’ पर आधारित होगी. कंपनी ने इस सीरीज के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स ने ट्वीट में वेब सीरीज का फर्स्ट पोस्टर और स्ट्रीमिंग डेट अनाउंस कर दी है. ये सीरीज बेस्ट सेलर बुक ‘Trial by Fire: The Tragic Tale of the Uphaar Fire Tragedy’ से ही प्रेरित होने वाली है. इसका निर्देशन प्रशांत नायर डॉयरेक्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कब ये सीरीज रिलीज होगी और क्या है इसकी कहानी.
क्या है इस फिल्म की कहानी?
इस फिल्म को 13 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. ये नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज है, जिसके फर्स्ट पोस्टर और स्ट्रीम डेट के कंपनी ने खुलासा कर दिया है. ये वेब सीरीजसाल 1997 उपहार सिनेमा अग्निकांड पर आधारित है. इस अग्निकांड में 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिसमें से एक दंपत्ति ने अपने दो बच्चों को खो दिया था. ये दंपत्ति नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति हैं, जिन्होंने हादसे में अपने बच्चों को खो देने के बाद न्याय के लिए एक लंबी कानूनी जंग लड़ी थी. इस फिल्म पर जो किताब लिखी गई है, उसके लेखक नीलम और शेखर ही हैं.
Catch the difficult yet resilient journey of two parents - Neelam and Shekhar Krishnamoorthy, seeking justice over the last two decades, in #TrialByFire on 13th January. pic.twitter.com/UVl9Aq7MxL
— Netflix India (@NetflixIndia) December 14, 2022
कौन निभा रहा है किरदार?
'Trial by Fire: The Tragic Tale of the Uphaar Fire Tragedy’ फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे हैं राजश्री देशपांडे और अभय देओल. बता दें, 13 जून 1997 में दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में आग लग गई थी, जिसमें 59 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इन फिल्म की होगी साल 2023 में एंट्री
साल 2023, में नेटफ्लिक्स पर कई फिल्मों का आगाज होने वाला है. हाल ही में सिद्धार्थ मलहोत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) की रिलीज डेट कंफर्म की गई है. इसे थिएटरों में रिलीज करने की बजाय OTT पर रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना. Mission Majnu फिल्म को Netflix पर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST