Selfiee Box Office: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई सेल्फी, तीन करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी अक्षय कुमार की फिल्म
Selfiee box office collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी हो गई है. पहले दिन फिल्म की कमाई पांच करोड़ रुपए से भी कम हुई है. जानिए सेल्फी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Selfiee Box Office
Selfiee Box Office
Selfiee box office collection Day 1: साल 2023 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म सेल्फी की बॉक्स ऑफिस में पहले दिन बेहद धीमी शुरुआत हुई है. पहले दिन फिल्म पांच करोड़ रुपए भी नहीं कमा सकी है. बॉक्स ऑफिस पर पठान और शहजादा के मुकाबले अक्षय कुमार की फिल्म औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म ने पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस तीनों नेशनल चेन में बेहद कम बिजनेस किया है. सेल्फी में अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुशरत भरुचा और डायना पेंटी अहम रोल में हैं.
पहले दिन केवल ढाई करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को महज 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की इस कमाई से इंडस्ट्री में कई लोग हैरान है. इतने बड़े नाम होने के बावजूद फिल्म पहले दिन सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार की साल 2022 में आखिरी फिल्म राम सेतु थी. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ने 15 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया था. यही नहीं, 13 साल में अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने पहले दिन पांच करोड़ रुपए से कम का कलेक्शन किया है. साल 2010 में फिल्म ओ माई गॉड ने 4.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#Selfiee has a disastrous Day 1… Sends shock waves throughout the industry… One of the lowest starts for a film that has several prominent names attached to it… Fri ₹ 2.55 cr+. #India biz. pic.twitter.com/juk8aCCvZq
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2023
शहजादा और पठान से भी पिछड़ी सेल्फी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक नेशनल चेन (Selfie National Chain collection) की बात करें तो सेल्फी ने पीवीआर में 64 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. आईनॉक्स में 63 लाख रुपए और सिनेपॉलिस में महज 23 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. नेशनल चेन में फिल्म की कमाई महज 1.30 करोड़ रुपए है. इसके मुकाबले पठान ने पहले शुक्रवार नेशनल चेन में 27.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने पहले दिन नेशनल चेन्स में 2.92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#Selfiee at national chains… *Day 1* biz…#PVR: 64 lacs#INOX: 43 lacs#Cinepolis: 23 lacs
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2023
⭐️ Total: ₹ 1.30 cr
Nett BOC.
SHOCKINGLY LOW NUMBERS
2023 releases… national chains only - *Day 1* biz…
⭐️ #Pathaan: ₹ 27.08 cr
⭐️ #Shehzada: ₹ 2.92 cr
Nett BOC. pic.twitter.com/Gi9W9gaqep
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सेल्फी फिल्म मलायलम ड्रामा फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज विनजारमुड्डू लीड रोल में थे. ये फिल्म एक कॉमर्शियल हिट थी. सेल्फी को गुड न्यूज और जुग-जुग जियो जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है.
01:43 PM IST