द केरला स्टोरी के डायरेक्टर बनाएंगे सुब्रत रॉय की बायोपिक, पोस्टर में जानिए किसे चुकाए 25 हजार करोड़ रुपए
Subrata Roy Biopic: सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय की बायोपिक की घोषणा हो गई है. फिल्म का टाइटल सहाराश्री होगा. जानिए कौन होगा फिल्म में लीड एक्टर और कब शुरू होगी शूटिंग.
Subrata Roy Biopic: बॉलीवुड में कई खिलाड़ियों, राजनेताओं और फिल्म सितारों की बायोपिक बन चुकी है. वहीं, कई बायोपिक का ऐलान हो चुका है. इसी कड़ी में अब सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय की बायोपिक बड़े पर्दे पर जल्द ही आएगी. फिल्म को द केरला स्टोरी के डायरेक्ट सुदीप्तो सेन डायरेक्ट करने वाले हैं. सहारा समूह के मालिक सुब्रत रॉय के 75वें जन्मदिन के मौके पर इसकी घोषणा की गई है. इसमें सुब्रत रॉय के जीवन के तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा. साथ ही 25 हजार करोड़ रुपए के घोटाले से भी पर्दा उठाया जाएगा.
Subarata Roy Biopic: बायोपिक का टाइटल होगा सहाराश्री
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुब्रत रॉय की बायोपिक का टाइटल सहाराश्री होगा. फिल्म को डॉ. जयंतीलाल गड़ा और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे. पहली बार दोनों प्रोड्यूसर मिलकर काम कर रहे हैं. एक टॉप एक्टर फिल्म में सुब्रत रॉय का किरदार निभाएगा. इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. ए.आर.रहमान फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे. वहीं, गीतकार गुलजार फिल्म के गानों के बोल लिखेंगे. फिल्म का स्क्रीनप्ले ऋषि विरमानी लिखेंगे.
Subarata Roy Biopic: सामने आया फर्स्ट लुक
सुब्रत रॉय की बायोपिक के ऐलान के साथ मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. पोस्टर में लीड एक्टर की फोटो नहीं दिखाई है. एक्टर के हाथ में चेक है, जिसमें लिखा है 'देश के नागरिकों के लिए.' कीमत में 25 हजार करोड़ रुपए लिखा है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी. ये फिल्म महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता और लंदन में शूट होगी. हिंदी के अलावा ये फिल्म बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम भाषा में भी रिलीज होगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 में बिहार के उच्च मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी बनाई. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों कंपनियों को निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए लौटाने के लिए कहे थे. इतनी रकम नहीं चुकाने के मामले में उन्हें तिहाड़ जेल में बंद किया. साल 2016 में उन्हें पैरोल मिल गई और फिलहाल वह जेल से बाहर हैं.
03:53 PM IST