Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की अच्छी शुरुआत, नहीं तोड़ पाई 'ऐ दिल है मुश्किल' का रिकॉर्ड
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 1: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन डबल डिजिट कलेक्शन किया है. हालांकि, फिल्म ने ऐ दिल है मुश्किल से कम कमाई की है. जानिए रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 1: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बॉक्स ऑफिस में अच्छी शुरुआत मिली है. हालांकि, फिल्म ने पहले दिन ट्रेड पंडितों की उम्मीद से कम कमाई की है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर की आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से कम कलेक्शन किया है. फिल्म में रणवीर सिंह रॉकी रंधावा और आलिया भट्ट रानी चटर्जी का किरदार निभा रही हैं.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 1: पहले दिन 11.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन 11.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हालांकि, पहले दिन का बिजनेस एकतरफा रहा है. फिल्म का ज्यादातर कलेक्शन मल्टीप्लेक्स और बड़े सेंटर से हुआ है लेकिन, टायर 2 और टायर 3 सेंटर में फिल्म ने अपनी पूरी काबिलियत के साथ परफॉर्म नहीं किया है. फिल्म को दूसरे और तीसरे अच्छा परफॉर्म करना होगा न सिर्फ मेट्रो बल्कि मास पॉकेट में भी फिल्म को अच्छा कलेक्शन करना होगा.
#RockyAurRaniKiiPremKahaani hits double digits on Day 1… Day 1 biz is clearly lopsided… The contribution from major centres [mainly multiplexes] is good, but Tier 2 and Tier 3 centres did not perform to optimum capacity… Fri ₹ 11.10 cr. #India biz.#RRKPK needs to witness… pic.twitter.com/0YESqdpQt9
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2023
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Day 1: दूसरा और तीसरा दिन बेहद अहम
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का कंटेंट युवाओं और फैमिली को टारगेट करता है. यदि वह भारी संख्या में फिल्म देखने के लिए आते हैं तभी दूसरे और तीसरे दिन कुछ अंतर आ सकता है. फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है लेकिन, इसे फुटफॉल और बॉक्स ऑफिस नंबर पर बदलना होगा. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के बाद का समय बेहद अहम है. गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐ दिल है मुश्किल का लाइफटाइम कलेक्शन 112.48 करोड़ रुपए था. हालांकि, ये फिल्म साल 2016 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. ऐ दिल है मुश्किल से पहले रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
01:04 PM IST