OTT Release this Week: इस वीकेंड OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट
OTT Release this Week: इस वीकेंड ओटीटी पर डॉक्यूमेंट्री से लेकर सीरीज और फिल्में आ रही हैं. इनमें रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा.
OTT Release this Week: इस वीकेंड OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट
OTT Release this Week: इस वीकेंड OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज, यहां देखें लिस्ट
OTT Release this Week: इस शुक्रवार ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफार्म पर 12 फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं. इनमें राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माई डार्लिंग भी शामिल है. आइए इस वीकेंड में सिनेमाघरों में आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज पर नजर डालते हैं.
1. मोनिका ओ माई डार्लिंग (Monica, O My Darling)
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ एक क्राइम-ड्रामा फिल्म है. अगर आप कुछ क्राइम और कॉमेडी का मिक्स देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर फिल्म काफी बेहतर ऑप्शन है. राजकुमार राव के साथ-साथ फिल्म में राधिका आप्टे और सिकंदर खेर भी हैं. वासन बाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस महीने 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
2. सिक्सर (Sixer)
टीवीएफ की वेब सीरीज सिक्सर, एक साधारण टेनिस खिलाड़ी निक्कू उर्फ शिवंकित सिंह परिहार और उनके “डार्क हीरोस” की टीम के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक स्थानीय मैच जीतने के अथक प्रयासों में लगे हुए होते हैं. सिक्सर की कहानी देश के छोटे शहरों में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी को दिखाती है कि उनकी उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस सीरीज को अमेजन मिनी पर रिलीज किया गया है.
3. फॉलिंग फॉर क्रिसमस (Falling for Christmas)
फॉलिंग फॉर क्रिसमस एक रोमांटिक हॉलीवुड फिल्म है जो इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) स्टारर इस फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. यह फिल्म 10 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
4. इज दैट ब्लैक इनफ फॉर यू (Is That Black Enough for You?)
यह एक डॉक्यूमेंट्री हॉलीवुड फिल्म है. जिसके निर्देशक एल्विस मिशेल (Elvis Mitchell) है. यह डॉक्यूमेंट्री ब्लैक सिनेमा के इतिहास के बारे में बताती है. यह फिल्म 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.
5. Mukhbir - The Story of a Spy
मुखबिर एक ये एक स्पाई थ्रिलर शो है. जो भी दर्शक स्पाई थ्रिलर शो के शौकीन हैं उन्हें इस शो को जरूर देखना चाहिए. मुखबिर-द स्टोरी ऑफ अ स्पाई मूल रूप से कामरान बख्श (जेन खान दुर्रानी) की कहानी है, जिसे भारतीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी हरफन बशीर बनाकर पाकिस्तान भेजते हैं. इसमें दिखाया क्या होता है जब कोई भारतीय जासूस पाकिस्तान में जाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज मुखबिर-द स्टोरी ऑफ अ स्पाई सीरीज 1965 के दौर में ले जाती है और निर्देशक जोड़ी शिवम नायर तथा जयप्रद देसाई ने अपना काम बखूबी किया है.
6. तनाव (Tanav)
सोनी लिव पर एक्शन थ्रिलर सीरीज तनाव रिलीज हुई है. सुधीर मिश्रा और सचिन ममता कृष्ण द्वारा निर्देशित 12-एपिसोड की सीरीज कश्मीर पर आधारित है. यह सीरीज आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ने की कहानी बयां करती है.इसमें अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, मानव विज, एमके रैना और रजत कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
7. होइचोई पर द बंगाल स्कैम
यह सीरीज बंगाल स्कैम पर आधारित है. अभिरूप घोष निर्देशित इस सीरीज में किंजल नंदा और सोनामोनी साहा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं.
8. रोर्सशैक
यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुयी है. यह साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन निसाम बशीर ने किया है. फिल्म के निर्माता ममूटी हैं और उन्होंने ही लीड रोल भी निभाया है.
9. गुरु शिष्यारू (Guru Shishyaru)
कांतारा की बड़ी सफलता के बाद एक और कन्नड़ फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी है. कहानी एक ऐसे शिक्षक की है जो सर्टिफिकेट के लिए स्कूल को ज्वाइन करता है और उसे स्कूली बच्चों से काफी लगाव हो जाता है. यह ज़ी5 पर रीलिज हुयी है.
10. रास्काच (Rorschach)
यह फिल्म एक आदमी के रहस्यमयी अतीत को दिखाती है जो बदले लेने के रास्ते पर है. यह मलयालम फिल्म को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
11. इज दैट ब्लैक इनफ फॉर यू (Is That Black Enough for You?!?)
एल्विस मिशेल (Elvis Mitchell) के निर्देशन में बनी यह हॉलीवुड फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री है जो ब्लैक सिनेमा के इतिहास के बारे में बताती है. यह फिल्म भी इसी महीने 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
12. ब्रीद: इनटू द शैडोज 2
अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद- इन टू द शैडोज' अमेजन प्राइम पर काफी लोकप्रिय हुयी थी. इसका दूसरा सीजन 11 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. दूसरे सीजन में डॉ. सभरवाल/जे फिर मनोचिकित्सा केंद्र की कैद से बाहर हैं और बाकी के छह बुरे लोगों की हत्या के मिशन पर हैं.मयंक शर्मा ने इसके निर्देशन की बागडोर संभाली है.
12:44 PM IST