OMG 2 Teaser: हाथ में डमरू, माथे पर भस्म, अक्षय कुमार ने बताया कब रिलीज होगा OMG 2 का टीजर
OMG 2 Teaser Date: ओह माय गॉड 2 स्वतंत्रता दिवस 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इससे पहले अक्षय कुमार ने फिल्म के टीजर रिलीज डेट शेयर की है. जानिए कब रिलीज होगा ओह माय गॉड 2 का टीजर.
OMG 2 Teaser Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म Oh My God 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म साल 2012 में आई फिल्म OMG का सीक्वल है. फैंस पिछले नौ साल से इस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब फिल्म के टीजर रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म में इस बार भी अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. वहीं, परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
OMG 2 Teaser Release Date सोशल मीडिया पर शेयर की क्लिप
Oh My God 2 का टीजर मंगलवार 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. इसमें वह साधु के भेष में नजर आ रहे हैं. भगवान शिव की तरह उनकी जटाएं हैं. माथे और चेहरे पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहना हुआ है. इसके बाद ओह माय गॉड 2 का पोस्टर आता है, जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के लुक में हाथ में डमरू पकड़े नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में हर-हर महादेव का जयकारा गूंज रहा है.
११.०७.२०२३ 🙏 #OMG2Teaser out on July 11. #OMG2 in theaters on August 11. pic.twitter.com/MlYB0FUo9s
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2023
OMG 2 Teaser Release Date वकील के रोल में होंगी यामी गौतम
अक्षय कुमार ने क्लिप के साथ लिखा, 'OMG 2 टीजर 11 जुलाई को रिलीज होगा. OMG 2 थिएटर में 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी.' अक्षय कुमार के साथ ओह माय गॉड 2 में यामी गौतम होंगी. यामी गौतम फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में अरुण गोविल रामयाण के बाद एक बार फिर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा गोविंद नामदेव भी होंगे, जो फिल्म के पहले पार्ट में एक साधु के किरदार में नजर आए थे. फिल्म के सीक्वल में एक नई कहानी होगी.
OMG 2 Teaser Release Date: Gadar 2 से होगा क्लैश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Oh MY God 2 बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 से टकराएगी. गदर 2 भी साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है. इससे पहले स्वतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज डेट आगे खिसक गई है. साल 2012 में आई फिल्म OMG को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था. 60 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने 193 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
04:02 PM IST