MS Dhoni Production Film: महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का ऐलान, नजर आएंगे साउथ के ये मशहूर स्टार्स
MS Dhoni Production Film: महेंद्र सिंह धोनी फिल्म जगत में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली मूवी का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.
MS Dhoni Production Film: महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का ऐलान, नजर आएंगे साउथ के ये मशहूर स्टार्स
MS Dhoni Production Film: महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का ऐलान, नजर आएंगे साउथ के ये मशहूर स्टार्स
MS Dhoni Production Film: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने प्रोडक्शन प्रोडक्शन वेंचर में बन रही पहली फिल्म ऐलान किया है. इस फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर्स नजर आने वाले हैं. धोनी की फिल्म में हरीश कल्याण (Harish Kalyan) और इवाना (Ivana) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमणि (Ramesh Thamilmani) करेंगे. आज फिल्म का नाम रिवील हो गया है. इस फिल्म का नाम Let's Get Married है.
We're super excited to share, Dhoni Entertainment's first production titled #LGM - #LetsGetMarried!
— Dhoni Entertainment Pvt Ltd (@DhoniLtd) January 27, 2023
Title look motion poster out now! @msdhoni @SaakshiSRawat @iamharishkalyan @i__ivana_ @HasijaVikas @Ramesharchi @o_viswajith @PradeepERagav pic.twitter.com/uG43T0dIfl
मूवी का मोशन पोस्ट हुआ रिलीज
महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरनेटमेंट पहली तमिल फिल्म का निर्माण कर लिया गया है. इसका नाम Let's Get Married है. धोनी एंटरनेटमेंट के ट्विटर अकाउंट से इस मूवी का मोशन पोस्ट रिलीज किया गया है. इस फिल्म में नादिया, हरीश कल्याण और अभिनेत्री इवाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रमेश थमिलमणि को सौंपी गई है. रमेश ही इस मूवी में म्यूजिक दे रहे हैं. इस मूवी की Producer महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी सिंह हैं.
साल 2019 में शुरू हुआ था प्रोडक्शन हाउस
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी एंटरटेनर कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत 25 जनवरी, 2019 को की थी. उनके इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें रोर ऑफ द लॉइन, बिलेज टु ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसी फिल्में शामिल हैं.
टीम इंडिया को दिलाए 2 वर्ल्ड कप
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह DRS लेने के बड़े महारथी हैं और गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में होती है.
04:03 PM IST