Leo Box Office Collection Day 6: दर्शकों को काफी पसंद आ रही थलापति विजय की फिल्म लियो, छठे दिन रहा इतना कलेक्शन
Leo Worldwide Box Office Collection: थलापति विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Leo Box Office Collection Day 6: दर्शकों को काफी पसंद आ रही थलापति विजय की फिल्म लियो, छठे दिन रहा इतना कलेक्शन
Leo Box Office Collection Day 6: दर्शकों को काफी पसंद आ रही थलापति विजय की फिल्म लियो, छठे दिन रहा इतना कलेक्शन
Leo Worldwide Box Office Collection: थलापति विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिलीज के छठे दिन इस फिल्म मे 470 करोड़ की कमाई कर ली है. वर्ल्डवाइड के हिसाब से भी ये फिल्म धमाल मचा रही है. यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
#Leo mints approx ₹ 470 cr in flat 6 days globally.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 25, 2023
India Gross hits ₹ 300 cr mark.
Film to enter coveted ₹ 500 cr club today or max tomorrow.
BLOCKBUSTER- Headed towards All Time Blockbuster #ThalapathyVijay pic.twitter.com/ZNMx3NEGlV
2023 की बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
विजय तलपती की फिल्म लियो ने अब तक वर्ल्डवाइड लगभग 500 करोड़ का कलेक्शन किया है. उस हिसाब से फिल्म इस साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
जानें हर दिन का कलेक्शन
बता दें कि लियो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. महज 5 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कमाई ओपनिंग डे पर गदर 2 से ज्यादा रही थी. फर्स्ट वीकेंड में लियो ने 181 करोड़ तक का कारोबार कर लिया है. जबकि इसी साल अगस्त में रिलीज हुई 'गदर 2' ने फर्स्ट वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपए कमाए थे. इस लिहाज देखा जाए तो से विजय तलपती की फिल्म लियो 'गदर 2' को पछाड़ चुकी है.
वर्ल्ड वाइड कितना रहेगा कलेक्शन
Day 1: 34cr
Day 2: 25.5cr
Day 3: 26.5cr
Day 4: 27 cr
Day 5: 25cr
Total Gross collection: 138cr
कितना है इस फिल्म का कहानी
लियो को 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच के बजट में बनाया गया है.
इस फिल्म का रिमेक है लियो
लियो ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस का एक भारतीय रीमेक है.
इतने भाषा में रिलीज हुई है फिल्म
दुनिया भर में यह फिल्म 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ रिलीज हुई है. इस फिल्म में में त्रिशा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, प्रिया आनंद, मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान हैं.
12:07 PM IST