Kalki Box Office Box Office Collection Day 8: कल्कि 2898 को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते पूरे कर लिए हैं. पहले हफ्ते फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया है. वहीं, दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दमदार शुरुआत हुई है.दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है. पहले हफ्ते फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि, कुछ ट्रे़ड एक्सपर्ट्स  के मुताबिक ये नंबर बढ़ा- चढ़ाकर बताए जा रहे हैं. 

Kalki Box Office Box Office Collection Day 8: दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 163.25 करोड़ रुपए हो गया है. पहले दिन फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 23.25 करोड़ रुपए, शनिवार को 26.25 करोड़ रुपए, रविवार 40.15 करोड़ रुपए, सोमवार को 16.50 करोड़ रुपए, मंगलवार को 13 करोड़ रुपए, बुधवार को 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

Kalki Box Office Box Office Collection Day 8: मास पॉकेट में फिल्म की कमाई में गिरावट, बड़े सेंटर से हुई भरपाई 

कल्कि 2898 एडी को अच्छी माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है. शनिवार को टी20 विश्वकप फाइनल का असर फिल्म पर नहीं पड़ा. वीकडेज में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ जमी हुई है. हर दिन फिल्म डबल डिजिट में कमाई कर रही है. मंगलवार को मास पॉकेट पर फिल्म की कमाई में गिरावट हुई है. हालांकि, मेजर सेंटर में फुटफॉल ने इसकी भरपाई कर दी है. फिल्म दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर रही है, शनिवार और रविवार को फिल्म बड़े नंबर हासिल कर 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.  

Kalki Box Office Box Office Collection Day 8: वर्ल्डवाइड 640 करोड़ रुपए हुआ कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने 164 करोड़ रुपए, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, ओवरसीज में 183 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 640 करोड़ रुपए हो गई है.

मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने 700 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म को वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना है तो दूसरा हफ्ता बेहद अहम है.