Jawan Advance Booking:एडवांस बुकिंग शुरू होते ही मिनटों में बिके जवान के टिकट्स, तीन घंटे में ही तोड़े रिकॉर्ड्स
Jawan Advance Booking:शाहरुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर को रिलीज होने वाली है. कुछ ही घंटों में फिल्म के 45 हजार टिकट्स बुक हो गए हैं. फिल्म को नेशनल चेन्स में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Jawan Advance Booking: शाहरुख खान साल 2023 की दूसरी फिल्म जवान सात सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज हुआ था. 24 घंटे के अंदर ट्रेलर को ढाई करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, जवान की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जवान फिल्म के शुरुआती शोज सुबह छह बजे से ही शुरू हो रहे हैं. कई शहरों में सुबह के शोज भी हाउसफुल चल रहे हैं. तीन घंटे में फिल्म के 45 हजार से ज्यादा टिकट्स की बुकिंग हो गई है.
Jawan Advance Booking: नेशनल चेन्स में 41,500 टिक्ट्स बुक
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एडवांस बुकिंग में जवान ने बेहतरीन शुरुआत की है. खासकर नेशनल चेन्स में जवान की बेहतरीन एडवांस बुकिंग हुई है. पहले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 11.45 बजे नेशनल चेन्स में 41,500 टिकट्स बिक चुके हैं. पीवीआर और INOX को 32,750 टिकट्स की बिक्री हो चुकी है. सिनेपॉलिस में 8,750 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक कोलकाता में हर थिएटर में सुबह 6.30-7 बजे से शोज शुरू होंगे.
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS: FLYING START AT NATIONAL CHAINS!
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Fri, 11.45 am.
⭐️ #PVR + #INOX: 32,750
⭐️ #Cinepolis: 8,750
⭐️ Total: 41,500 tickets sold#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone
Jawan Advance Booking: बिक सकते हैं एक लाख टिकट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सुमित कादेल के मुताबिक जवान पहली हिंदी फिल्म हो सकती है जो पहले दिन ही एडवांस बुकिंग के जरिए नेशनल चेन्स मल्टीप्लेक्स में एक लाख रुपए से अधिक टिकट्स बेच सकती है. ये रिलीज से सात दिन पहले हो जाएगा. पहले ही तीन घंटे में ही जवान के 45 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. जवान पूरे देश में पठान से बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. वहीं, एडवांस बुकिंग के मामले में ये सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जवान फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा लीड रोल में हैं. विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में कैमियो रोल है. जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है. साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवान के अलावा डंकी भी रिलीज होने वाली है.
01:33 PM IST