Jawan Box Office: शाहरुख खान ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस के बने किंग, कमाए एक हजार करोड़ रुपए
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं, शाहरुख खान पहले एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपए की कमाई की है.
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहां 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, जवान ने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों -पठान और जवान ने एक हजार करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई है. तीसरे रविवार भी फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है. वहीं, तीसरे वीकेंड में भी जवान ने 30 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
Jawan Box Office Collection: बाहुबली 2 का छोड़ देगी पीछे, दूसरे वीकेंड 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे रविवार को 13.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जवान के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 505.94 करोड़ रुपए है. फिल्म सोमवार को बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगी. जवान हिंदी ने तीसरे वीकेंड में 32.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. जवान हिंदी ने पहले हफ्ते 347.98 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 125.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Jawan is on the verge of crossing #Baahubali2 #Hindi [third highest grossing film] TODAY… Packs a SOLID PUNCH in Weekend 3… Next target: #Gadar2 and of course, #Pathaan… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 11.50 cr, Sun 13.90 cr. Total: ₹ 505.94 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice… pic.twitter.com/PspeO2LZdg
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2023
Jawan Box Office Collection: तमिल-तेलुगु वर्जन की भी बेहतरीन कमाई
जवान के हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु वर्जन ने तीसरे रविवार को 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले तीसरे रविवार को 51 लाख रुपए, शनिवार को 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. जवान तमिल और तेलुगु वर्जन ने 57.26 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सभी भाषाओं में जवान ने 563.2 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. तमिल और तेलुगु वर्जन ने पहले हफ्ते (आठ दिन) 43.35 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 11.60 करोड़ रुपए, तीसरे वीकेंड 2.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Jawan biz at a glance… #Hindi version…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2023
⭐️ Week 1: ₹ 347.98 cr [8 days]
⭐️ Week 2: ₹ 125.46 cr
⭐️ Weekend 3: ₹ 32.50 cr
⭐️ Total: ₹ 505.94 cr#India biz. Nett BOC. #Boxoffice#Jawan biz at a glance… #Tamil + #Telugu versions…
⭐️ Week 1: ₹ 43.35 cr [8 days]
⭐️ Week 2: ₹… pic.twitter.com/XKzSiGP9X5
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Jawan Box Office Collection: वर्ल्ड वाइड कमाए एक हजार करोड़ रुपए
जवान फिल्म ने वर्ल्ड वाइड एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'जवान ने 18वें दिन वर्ल्डवाइड 1004.92 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. शाहरुख खान पहले एक्टर हैं जिनकी दो फिल्मों ने एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, वो भी केवल नौ महीने में. जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है.'
04:26 PM IST