Jawan Box Office: 400 करोड़ रुपए से 10 कदम दूर जवान, आठवें दिन कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड धराशायी
Jawan Box Office Collection Day 8: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन से महज 10 कदम दूर है. जानिए आठवें दिन कितनी हुई फिल्म की कमाई.
Jawan Box Office Collection Day 8: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स को धराधायी करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है. जवान का हिंदी ही नहीं तमिल और तेलुगु वर्जन भी जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. आठ दिन के बाद जवान 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली चौथी फिल्म बनने से महज 10 कदम दूर है. यहीं नहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो जवान 600 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन सकती है.
Jawan Box Office Collection Day 8: दूसरे गुरुवार 20.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान के हिंदी वर्जन ने दूसरे गुरुवार को 20.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान हिंदी वर्जन की कुल कमाई 347.98 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक इतिहास बना रही है. इससे पहले जवान के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग डे 65.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 46.23 करोड़ रुपए, शनिवार को 68.72 करोड़ रुपए, रविवार को 71.63 करोड़ रुपए, सोमवार को 30.50 करोड़ रुपए, मंगलवार को 24 करोड़ रुपए और बुधवार को 21.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#Jawan is a RECORD-SMASHER… UNIMAGINABLE biz from East to West and from North to South... HISTORIC TRENDING… Thu 65.50 cr, Fri 46.23 cr, Sat 68.72 cr, Sun 71.63 cr, Mon 30.50 cr, Tue 24 cr, Wed 21.30 cr, Thu 20.10 cr. Total: ₹ 347.98 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/PLkEgV2YuO
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2023
Jawan Box Office Collection Day 8: तमिल और तेलुगु वर्जन में भी बेहतरीन कमाई
जवान के हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु डब वर्जन भी बेहतरीन कमाई कर रहे हैं. तमिल और तेलुगु वर्जन ने दूसरे गुरुवार को 1.80 करोड़ रुपए कमाए हैं. ऐसे में डब वर्जन से फिल्म की कमाई 43.35 करोड़ रुपए हो गई है. हिंदी और डब्ड वर्जन के कलेक्शन को जोड़ दें तो जवान ने 391.33 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जवान के डब वर्जन ने 9.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को सात करोड़ रुपए, शनिवार को 9.11 करोड़ रुपए, रविवार को 8.47 करोड़ रुपए, सोमवार को 2.42 करोड़ रुपए, मंगलवार को 2.52 करोड़ रुपए और बुधवार को 2.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
#Jawan [#Tamil + #Telugu] Thu 9.50 cr, Fri 7 cr, Sat 9.11 cr, Sun 8.47 cr, Mon 2.42 cr, Tue 2.52 cr, Wed 2.53 cr, Thu 1.80 cr. Total: ₹ 43.35 cr. EXTRAORDINARY.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jawan Box Office Collection Day 8: आज बना सकती है कमाई का नया रिकॉर्ड
जवान यदि आज यानी नौवें दिन 400 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी. यदि ऐसा होता है तो सबसे जल्दी 400 करोड़ रुपए की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी. पठान ने ये कारनामा 11 दिन में किया था. वहीं, सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने ये कारनामा 12 दिन में किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
28 सितंबर तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में जवान के लिए 600 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनने का शानदार मौका है. जवान को बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की गदर 2 से टक्कर मिल रही है, जो 517.28 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
04:21 PM IST