Jawan Box Office Prediction: पहले ही दिन सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार जवान , पहले वीकेंड 300 करोड़ रुपए पक्के
Jawan Advance Booking, Box Office Prediction: शाहरुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. जानिए पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है जवान.
Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार आज (सात सितंबर) को खत्म होने जा रहा है. फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साल 2023 में शाहरुख खान की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में केवल नेशनल चेन्स में ही साढ़े पांच लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसे में ट्रेड एनिलास्ट उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म पहले दिन पठान का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: बाहुबली 2 के बाद बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एडवांस बुकिंग में नेशनल चेन्स में जवान के 5,57,000 के टिकट्स बुक हो चुके हैं. पीवीआर और आईनॉक्स में 4,48,000 टिकट और सिनेपॉलिस में 1,09,000 टिकट बुक हो चुके हैं. नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग के मामले में जवान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. जवान ने पठान (5,56,000), केजीएफ चैप्टर 2 (5,15,000), वॉर (4,10,000) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान से आगे केवल बाहुबली 2 (6,50,000) है. हिंदी पट्टी के अलावा साउथ खासकर चेन्नई में फिल्म के 97,773 टिकट बुक हुए हैं.
#JawanAdvanceBooking status…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2023
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wed, 11.59 pm
⭐️ #PVR + #INOX: 448,000
⭐️ #Cinepolis: 109,000
⭐️ Total: 557,000 tickets sold 🔥🔥🔥#Pathaan was 556,000 at 11.59 pm
Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: पठान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड टूटना तय?
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान का हिंदी वर्जन पहले दिन 60 से 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकता है. वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जन 10 से 15 करोड़ रुपए के कलेक्शन कर सकते हैं. पहले दिन जवान की कुल कमाई 75 करोड़ रुपए हो सकती है. जवान को चार दिन का वीकेंड मिल रहा है. ऐसे में यदि फिल्म को पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो पहले वीकेंड के बाद जवान 250 से 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. गौरतलब है कि पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड के बाद 280.75 करोड़ रुपए कमाए थे.
#Jawan BOX OFFICE PREDICTION
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 4, 2023
DAY 1 - ₹ 60 -65 cr [ Hindi ]
Dubbed Versions - ₹ 10-15 cr
Total - ₹ 75 cr + Nett ( All Languages)
4 Days Weekend ₹ 250 - 300 cr Net [ If Talks Are Positive ] #ShahRukhKhan pic.twitter.com/yddlKBICgd
#Jawan collects ₹ 30-32 cr nett for its Day-1 via Advance booking itself .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 6, 2023
National Chains Ticket sale crossed. 5 Lakh Mark & likely to beat #Pathaan Pre Sale numbers of 5.57 lakhs tickets by midnight.
Before the first show commences, Jawan will collect ₹ 35 cr + nett in… pic.twitter.com/PFij8NkDQL
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जवान ने एडवांस बुकिंग के जरिेए ही 30 से 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फर्स्ट शो से पहले 35 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. गौरतलब है कि जवान फिल्म के फर्स्ट शो कई जगह पर सुबह छह बजे तो कई जगह पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही शुरू हो रहे हैं.
09:09 AM IST