Stree 2 की पहली दिन हाफ सेंचुरी, औंधे मुंह गिरी Vedaa, Khel-khel Mein, पठान-एनिमल को भी छोड़ा पीछे
Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. स्त्री 2 न सिर्फ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है बल्कि फिल्म ने पठान, एनिमल को पीछे छोड़ दिया.
Stree 2 Box Office Collection: स्वतंत्रता दिवस पर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. स्त्री 2 ने गदर 2, पठान, एनिमल जैसी फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्त्री 2 के साथ रिलीज हुई खेल-खेल में और वेदा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है.
Stree 2 Box Office Collection: पहले दिन स्त्री 2 ने पठान को छोड़ा पीछा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक स्त्री 2 साल 2024 सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे पहले बुधवार को पेड प्रीव्यू के जरिए फिल्म ने 9.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. स्त्री 2 का कुल कलेक्शन 64.80 करोड़ रुपए हो गया है. स्त्री 2 से आगे शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने पहले दिन 65.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, पठान ने 55 करोड़ रुपए, एनिमल ने 54.75 करोड़ रुपए, KGF 2 ने 53.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
#Stree2 CREATES HISTORY... When #Boxoffice speaks louder than words... #Stree2 defies *all* pre-release expectations and predictions... Opens to a FANTABULOUS START, emerging as the BIGGEST OPENER OF 2024 [#Hindi films].#Stree2 *Day 1* biz is AHEAD of #Pathaan [₹ 55 cr],… pic.twitter.com/3jJtd0HLv5
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2024
Khel-Khel Mein Box Office: स्वतंत्रता दिवस पर फिसड्डी रही खेल-खेल में
अक्षय कुमार की फिल्म खेल-खेल में ने पहले दिन 5.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तरण आदर्श के मुताबिक नेशनल हॉलीडे के बावजूद फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी. इसमें कोई शक नहीं है कि बॉक्स ऑफिस में स्त्री 2 की सुनामी है. हालांकि, खेल खेल की कमाई जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से भी कम है. ऐसे में इस क्लैश में फिल्म तीसरे नंबर पर है. खेल-खेल में को अर्बन सेंटर्स ने बेहतरीन कलेक्शन किया है, लेकिन ये काफी नहीं है. छुट्टी के मद्देनजर फिल्म की पहले दिन की कमाई डबल डिजिट में होनी चाहिए थी.
Despite the national holiday [#IndependenceDay], #KhelKhelMein fails to deliver the expected numbers... The dismal start on a *big holiday* is a shocker.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2024
The #Stree2 domination is no secret, but the Day 1 biz of #KhelKhelMein is lower than #Vedaa, positioning it as the third… pic.twitter.com/o7imfhYMX4
Vedaa Box Office Collection: स्त्री 2 के बाद वेदा का सबसे ज्यादा कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा ने पहले दिन 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. स्त्री 2 ने पहले ही दोनों फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के बावजूद वेदा पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने से चूक गई है. फिल्म को हालांकि, मास पॉकेट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
The #Stree2 juggernaut has impacted the biz of *all* films, including #Vedaa... Despite the big #IndependenceDay holiday, #Vedaa struggled to post a healthy score on Day 1, attracting some patronage primarily in mass markets.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2024
The only silver lining for #Vedaa is that it secured… pic.twitter.com/EH3kR0g6Cq
वेदा के लिए सबसे अच्छी बात है कि इसने खेल-खेल में को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 के बाद वेदा सिनेमा प्रेमियों की दूसरी पसंद बनकर उभर रही है.
01:57 PM IST