Crew Box Office: नहीं थम रही क्रू की रफ्तार,हाफ सेंचुरी के बेहद करीब, जानिए छह दिन का कुल कलेक्शन
Crew Box Office Collection Day 6: कृति सेनन, तब्बू और करीना कपूर की फिल्म क्रू के लिए पहला हफ्ते शानदार रहा है. छह दिन में फिल्म हाफ सेंचरी के बेहद करीब पहुंच गई है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Crew Box Office Collection Day 6: तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म क्रू के लिए पहला हफ्ता शानदार जा रहा है. बुधवार खत्म होने तक फिल्म हाफ सेंचुरी के काफी करीब पहुंच गई है. क्रू को पहले दिन से ही क्रिटिक्स का अच्छा रिव्यू मिल रहा है. वहीं, दर्शकों के बीच भी अच्छी माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है. इसका फायदा फिल्म को लगातार मिल रहा है. वहीं, ईद के त्योहार में दो फिल्में रिलीज हो रही है. इस कारण क्रू के लिए ये हफ्ता काफी अहम है.
Crew Box Office Collection Day 6: बुधवार को किया 3.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन, पहले हफ्ते 47 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक क्रू फिल्म ने बुधवार को 3.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. क्रू ने इससे पहले शुक्रवार को 10.28 करोड़ रुपए, शनिवार को 10.87 करोड़ रुपए, रविवार को 11.45 करोड़ रुपए, सोमवार को 4.52 करोड़ रुपए, मंगलवार को 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. छह दिन के बाद क्रू फिल्म का कुल कलेक्शन 44.42 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट क्रू पहले हफ्ते 47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
Crew Box Office Collection Day 6: वर्ल्डवाइड किया है 82.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक क्रू को अर्बन सेंटर में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. शुक्रवार शाम से फिल्म का बिजनेस बढ़ सकता है, जिससे वीकेंड में अच्छी-खासी ग्रोथ हो सकती है. क्रू फिल्म भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड भी बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. मेकर्स के मुताबिक छह दिन में क्रू ने वर्ल्डवाइड 82.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म वीकडेज में शानदार ट्रेंड कर रही है और पहला हफ्ता एक सॉलिड टोटल के साथ खत्म करेगी.
Crew Box Office Collection Day 6: ईद पर रिलीज हो रही है दो बड़ी फिल्में
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को बड़ी फिल्म न रिलीज होने का फायदा भी फिल्म को मिलेगा और एक और अच्छा वीकेंड टोटल हासिल कर सकती है. ईद इस बार बुधवार को हैं और इस मौके पर अजय देवगन की फिल्म मैदान और अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां रिलीज हो रही है. ऐसे में क्रू की कमाई काफी ज्यादा तक इस बात पर निर्भर करेगी कि नई फिल्म के कारण स्क्रीन कितने घटे हैं और इन दोनों फिल्मों का कंटेंट कैसा है.
05:08 PM IST