Crew Day 10 Box Office Collection: तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 10वें दिन भी मचा रही धमाल, जानें अब तक का कलेक्शन
Crew Day 10 Collection: एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म 10 दिनों में 60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Crew Day 10 Box Office Collection: तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 10वें दिन भी मचा रही धमाल, जानें अब तक का कलेक्शन
Crew Day 10 Box Office Collection: तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 10वें दिन भी मचा रही धमाल, जानें अब तक का कलेक्शन
Crew Day 10 Collection: एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म क्रू रिलीज के 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है. करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. रिलीज के 10वें दिन इस फिल्म ने लगभग 60 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं फिल्म का अब तक का कलेक्शन.
ये रही फिल्म के 10वें दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 57.17 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 5.40 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.85 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म का बजट लगभग 40 से 50 करोड़ का बताया जा रहा है.
#Crew emerges a HIT… Biz shoots up on [second] Sat, a strong number on Sun will help it cross ₹ 60 cr mark… The Sat jump is *without* #Buy1Get1 free ticket incentive, a clear indicator that it has found acceptance from its target audience.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2024
[Week 2] Fri 3.85 cr, Sat 5.40 cr.… pic.twitter.com/jueLmlmk2b
यहां जानें अब तक का कलेक्शन
Day 1 [पहला शुक्रवार]- ₹ 9.25 करोड़ -
Day 2 [पहला शनिवार] ₹ 9.75 करोड़
Day 3 [पहला रविवार] ₹ 10.5 करोड़
Day 4 [पहला सोमवार] ₹ 4.2 करोड़
Day 5 [पहला मंगलवार] ₹ 3.75 करोड़
Day 6 [पहला बुधवार] ₹ 3.3 करोड़ -
Day 7 [पहला गुरुवार] ₹ 3 करोड़ -
सप्ताह 1 का कलेक्शन ₹ 43.75 करोड़ -
Day 8 [दूसरा शुक्रवार] ₹ 3.75 करोड़
Day 9 [दूसरा शनिवार] ₹ 5.25 करोड़
Day 10 [दूसरा रविवार] ₹ 4.4 करोड़
अब तक कुल -₹ 57.15 करोड़
क्या है क्रू फिल्म की कहानी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रू फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस की कहानी है. तीनों एयरहोस्टेस एक ऐसी एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं, वे तीनों अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी होती है. लेकिन वे जिस एयरलाइंस कंपनी में काम कर रही होती हैं वे कंगाल हो चुका है और एयरलाइंस कंपनी का मालिक बिना अपने कर्मचारी को पैसे दिए कहीं भाग जाता है. इस फिल्म की कहानी लगभग विजय माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस पर आधारित है.
यह कहानी तीनों एयरहोस्टेज की कहानी पर बनी है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे तीनों अपने करियर में काफी मेहनत कर रही हैं. इन तीनों को उनकी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है. तीनों एयरहोस्टेज सोचती हैं कि काश उन्हें कहीं से मोटा पैसा मिल जाए. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इन तीनों लड़कियों को सोने से भरा सूटकेस मिलता है और कैसे वे उस सूटकेस को कहीं पहुंचाती हैं. इस दौरान वे किसी तरह से इसी जाल में फंस जाती हैं. अब आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमा हॉल में जाना होगा कि कैसे वे तीनों इस मुश्किल से बाहर निकलती हैं.
इन स्टार ने फिल्म में की है अच्छी एक्टिंग
इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार हैं. यह फिल्म 75 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई है. फिल्म को 1100 से ज्यादा लोकेशन और 1400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को लेकर एक्स पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कोई इस फिल्म को सुपरहिट तो कोई उम्मीद से कम बता रहा है.
06:39 PM IST