Crew Box Office: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में क्रू ने लगाई सेंचुरी, दूसरे वीकेंड के बाद इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन
Crew Box Office Collection Weekend 2: तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर की फिल्म क्रू ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर दिया है. जानिए कितनी हुई फिल्म की दूसरे वीकेंड में कमाई.
Crew Box Office Collection Weekend 2: कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सफलता का परचम फहरा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पुरी कर ली है. भारत में भी क्रू मूवी लवर्स की पहली पसंद बनी हुई है. इसी कारण फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी शानदार कमाई की है. हालांकि, ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में- बड़े मियां और छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान रिलीज हो रही है. जानिए अभी तक कितना हुआ क्रू का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Crew Box Office Collection Weekend 2: दूसरे वीकेंड फिल्म ने किया 14 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक क्रू फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 5.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल कलेक्शन 62.49 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, दूसरे वीकेंड फिल्म ने 14.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को क्रू ने 3.85 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार को 5.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म के मेकर्स ने 'एक के साथ एक टिकट फ्री' का ऑफर दिया है. इससे फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है.
#Crew shows its stamina in Weekend 2, packs a healthy total… Biz on [second] Fri benefitted due to #Buy1Get1 free ticket incentive, but the growth on Sat - Sun was meritorious, with urban centres driving its biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2024
[Week 2] Fri 3.85 cr, Sat 5.40 cr, Sun 5.70 cr. Total: ₹ 62.49… pic.twitter.com/KjYlKl6OsI
Crew Box Office Collection Weekend 2: वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन
क्रू की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम में बताया कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 104.8 करोड़ रुपए हो गया है. क्रू को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर से टक्कर मिल रही है. मडगांव एक्सप्रेस ने 23.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, स्वतंत्र्य वीर सावरकर ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड के बाद 20.99 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
ईद के मौके पर रिलीज हो रही बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. मैदान फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है. हालांकि, मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 10 अप्रैल 2024 को फिल्म का स्पेशल प्रीव्यू रखा है. स्पेशल प्रीव्यू के शो 10 अप्रैल 2024 को शाम छह बजे से शुरू होंगे.
07:14 PM IST