Box Office: पहले हफ्ते बाद ड्रीम गर्ल जैसी कमाई नहीं कर सकी Dream Girl 2, तीसरे हफ्ते बाद भी जारी है गदर 2 का तूफान
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: ड्रीम गर्ल 2 ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की है. वहीं, गदर 2 का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानिए कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 और सनी देओल की गदर 2 को रक्षाबंधन की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. ड्रीम गर्ल 2 ने पहले हफ्ते के बाद 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, गदर 2 तेजी से 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 की कुल कमाई 482.45 करोड़ रुपए हो गई है.
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: ड्रीम गर्ल 2 ने 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने गुरुवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले शुक्रवार को 10.69 करोड़ रुपए, शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए, रविवार को 16 करोड़ रुपए, सोमवार को 5.42 करोड़ रुपए, मंगलवार को 5.87 करोड़ रुपए और बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 67 करोड़ रुपए हो गई है. गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल ने पहले हफ्ते 72.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
The #BO success of #DreamGirl now continues with #DreamGirl2… #DreamGirl2 PACKS A SOLID PUNCH in Week 1, not just at metros but also mass pockets… Fri 10.69 cr, Sat 14.02 cr, Sun 16 cr, Mon 5.42 cr, Tue 5.87 cr, Wed 7.50 cr, Thu 7.50 cr. Total: ₹ 67 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/NJkNLk6NTy
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: नहीं थम रहा है गदर 2 का तूफान
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का तूफान बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा है. सनी देओल की फिल्म ने तीसरे गुरुवार को 8.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए, तीसरे शनिवार 1को 13.75 करोड़ रुपए, तीसरे रविवार को 16.10 करोड़ रुपए, तीसरे सोमवार को 6.40 करोड़ रुपए, तीसरे मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 482.45 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है.
#Gadar2 is the TYPHOON that refuses to slow down… REBOOTS and REVIVES the biz of mass pockets / single screens… The INCREDIBLE RUN continues in Week 3… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 13.75 cr, Sun 16.10 cr, Mon 4.60 cr, Tue 5.10 cr, Wed 8.60 cr, Thu 8.10 cr. Total: ₹ 482.45 cr.… pic.twitter.com/urPJf95qG5
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2023
Dream Girl 2, Gadar 2 Box Office Collection: दोनों फिल्मों के लिए ये हफ्ता अहम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गदर 2 ने पहले हफ्ते 284.63 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ रुपए और तीसरे हफ्ते 64.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गदर 2 का तूफान फिलहाल नहीं थमेगा. गदर 2 ने सिंगल स्क्रीन्स में भी नई जान फूंकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है. गौरतलब है कि दोनों ही फिल्मों के लिए ये हफ्ता बेहद अहम है. सात सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हो रही है.
10:32 AM IST