New Parliament: नई संसद भवन को लेकर बॉलीवुड से भी सितारे दें रहें रिएक्शन, शाहरुख ने कहा- हमारी उम्मीदों का नया घर
New Parliament: पीएम मोदी ने आज नए संसद भवन उद्घाटन किया है. इस मौके पर पॉलिटिकल पार्टी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बधाई का तांता लग गया है.
New Parliament: नई संसद भवन को लेकर बॉलीवुड से भी सितारे दें रहें रिएक्शन, शाहरुख ने कहा- हमारी उम्मीदों का नया घर
New Parliament: नई संसद भवन को लेकर बॉलीवुड से भी सितारे दें रहें रिएक्शन, शाहरुख ने कहा- हमारी उम्मीदों का नया घर
New Parliament: पीएम मोदी ने आज नए संसद भवन उद्घाटन किया है. इस मौके पर पॉलिटिकल पार्टी से लेकर बॉलीवुड सितारों के बधाई का तांता लग गया है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स शामिल हैं. शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर नई संसद का एक वीडियो शेयर कर देशवासियों और पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा ये संसद भवन हमारी उम्मीदों का नया घर है.
शाहरुख ने कहा-लोगों के लिए ये शानदार घर है
शाहरुख ने वीडियो को अपनी आवाज देते हुए कहा- ये नया घर इतना बड़ा हो कि इसमें देश के हर कोने के लोगों के लिए घर बन सकें. इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हो कि देश की हर जाति- प्रजाति और हर धर्म को प्यार कर सकें. इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर एक नागरिक को देख सके.
What a magnificent new home for the people who uphold our Constitution, represent every citizen of this great Nation and protect the diversity of her one People @narendramodi ji.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2023
A new Parliament building for a New India but with the age old dream of Glory for India. Jai Hind!… pic.twitter.com/FjXFZwYk2T
शाहरुख ने इसके अलावा एक ट्वीट कर लिखा.'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले और देश की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए ये कितना शानदार घर है. ये भले ही एक नए भारत का नया संसद भवन है लेकिन ये भारत की सदियों पुरानी गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है.'
अक्षय कुमार ने अपनी आवाज में वीडियो किया शेयर
अक्षय कुमार ने इस नए भवन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके बैकग्राउंड में एक्टर का वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. ये सदैव भारत की विकास गाथा का प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.'अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा- जब मैं बचपन में दिल्ली में रहता था तो अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के आस-पास घूमने निकलता था. मैं देखता था कि सारी बिल्डिंग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हैं. आज जब मैं इस नई बिल्डिंग को देख रहा हूं तो मेरा दिल खुशी के मारे झूम रहा है.
You have conveyed your thoughts very well.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2023
Our new Parliament is truly a beacon of our democracy. It reflects the nation's rich heritage and the vibrant aspirations for the future. #MyParliamentMyPride https://t.co/oHgwsdLLli
पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट में जवाब में लिखा, 'आपने काफी अच्छे तरीके से अपने विचार व्यक्त किए हैं. हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है. यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है.'
तमिलों का अभिमान बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का आभार
रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा,'तमिल शक्ति का प्रतीक, राजदंड अब भारत की संसद भवन की शोभा बढ़ाएगा. तमिल समुदाय के लोगों का अभिमान बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार.'
"The traditional symbol of Tamil power - the sceptre (#Sengol) - will shine in India's #NewParliamentBuilding. My sincere thanks to Prime Minister Narendra Modi who made Tamilians proud," tweets actor Rajinikanth. pic.twitter.com/yF301G0PB6
— ANI (@ANI) May 27, 2023
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हेमा मालिनी ने वीडियो साझा कर लिखा, नए संसद भवन के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्याय और निष्पक्षता के प्रतीक तथा धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर पवित्र सेन्गोल को ग्रहण कर नए भवन में इसकी स्थापना करेंगे, ये देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है.
Greetings to all fellow citizens on this proud occasion of the inauguration of the new Parliament building
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 27, 2023
@PMOIndia #MyParliamentMyPride pic.twitter.com/7i75wwUdZD
अनुपम खेर ने शेयर की कविता
अनुपम खेर ने वॉइस ओवर में एक कविता शेयर की है. उन्होंने कहा, ''यह भवन सिर्फ एक भवन नहीं, ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का. यह प्रतीक है आशाओं का, हस्ताक्षर है स्वाभिमान का. जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र है, यह मंदिर है हमारे लोकतंत्र का. इस नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है, इसकी ईंट-ईंट दुनिया से हमारा संवाद है...इसकी दीवारें हमारी आस्थी सी अटूट हैं, हमारी छत हमारी एकता का मूर्त रूप हैं. यह दिखाता है कि इंडिया कितना यंग है, हमारी चाहतों में कितना दम है. यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का, पर्व है एक नए आगाज का.''
समस्त भारतवासियों को नये, आधुनिक और पूर्ण रूप से भारतीय, #संसदभवन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।प्रभु से प्रार्थना है की आने वाले हज़ारों सालों तक हमारा ये #SansadBhavan दुनिया के हर देश के लिए प्रजातंत्र और लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अनूठा प्रतीक बने। जय हिन्द! 🙏😍🇮🇳🇮🇳🇮🇳… pic.twitter.com/ZkodfbpuHn
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 28, 2023
पीएम मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया
आज हवन और मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया. नए भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ किया गया. इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. नई संसद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में कई धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं. पीएम ने यहां 'सेन्गोल' को भी स्थापित किया. इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.सर्वधर्म प्रार्थना में अलग-अलग धर्मों से जुड़े गुरुओं और लोगों ने पूजन किया.
02:40 PM IST