Bholaa vs Dasara: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला गिरते-संभलते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छा कलेक्शन करने की तरफ बढ़ रही है. फिल्म ने रिलीज के पहले सात दिन में करीब 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं भोला (Bholaa) के साथ ही रिलीज हुई टॉलीवुड स्टार नानी की पहली पैन इंडिया फिल्म दसरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. रिलीज के पहले 6 दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मार ली है. नानी की ये पहली फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. 

भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि भोला (Bholaa Box Office Collection) ने रिलीज के पहले हफ्ते में 56.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने गुरुवार को 11.20 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 7.40 करोड़ रुपये, शनिवा को 12.20 करोड़ रुपये, रविवार को 13.48 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.50 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4.80 करोड़ रुपये और बुधवार को 3.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

 

भोला को कड़ा टक्कर देती दसरा

100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये सुपरस्टार नानी की पहली फिल्म है. फिल्म ने न केवल घरेलू बाजार में बल्कि विदेशी बाजारों में भी अपनी छाप छोड़ी है, खासकर अमेरिका में जहां यह 2 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के करीब है. हाल ही में रिलीज हुई कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए दसरा (Dasara) कड़ी टक्कर भी साबित हुआ है.

 

दसरा टीम ने मनाया सफलता का जश्न

        

फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए करीमनगर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें निर्देशक को एक बीएमडब्ल्यू कार मिली और टीम के प्रत्येक सदस्य को 10 ग्राम सोने का सिक्का उपहार में दिया गया. अन्य भाषाओं में धीमी शुरूआत के बाद फिल्म अब सकारात्मक चर्चा के साथ रफ्तार पकड़ रही है. 'दसरा' एक हिट साबित हुई है, जिसमें अच्छी कहानी कहने, चतुर निर्देशन और प्रतिभाशाली अभिनेताओं का पावरफुल परफॉरमेंस है. फिल्म श्रीकांत ओडेला द्वारा निर्देशित और एसएलवी सिनेमाज बैनर के तहत सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित है.

क्या है भोला की कहानी

अजय देवगन (Ajay Devgn) के निर्देशन में बनी भोला (Bholaa) साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. भोला में अजय देवगन ने एक ऐसे अपराधी का किरदार निभाया है, जो अपनी सजा काट कर जेल से बाहर निकलता है और परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि एक बार फिर से पुलिस और ड्रग्स माफियाओं के बीच फंस जाता है. इस एक रात में कैसे वो खुद को इन सब मुश्किलों से बचाता है, यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में अजय और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव समेत कई मंजे हुए कलाकारों ने काम किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें