Box Office: Bad Newz की कमाई में दूसरे दिन आया बड़ा उछाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई मोटी कमाई
Bad Newz Box Office Collection, Day 2: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. जानिए दो दिन बाद कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Bad Newz Box Office Collection, Day 2: शुक्रवार को रिलीज हुई विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज की कमाई में दूसरे दिन बड़ा उछाल आया है. फिल्म ने दो दिन बाद लगभग 19.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन डबल डिजिट में कलेक्शन हुआ है. बैड न्यूज को जहां फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. साथ ही ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.
Bad Newz Box Office Collection, Day 2: दूसरे दिन कमाई में आया है 22.39 फीसदी उछाल
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बैड न्यूज की कमाई में दूसरे दिन 22.39 फीसदी का उछाल आया है. बैड न्यूज ने शनिवार को 10.55 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को 8.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दो दिन के बाद बैड न्यूज की कुल कमाई 19.17 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म को उसकी टारगेट ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. शहरी सेक्टर फिल्म को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, मास पॉकेट अभी भी ठंडा है.
Bad Newz Box Office Collection, Day 2: रविवार को भी कर सकती है डबल डिजिट की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बैड न्यूज तीसरे दिन यानी रविवार को भी डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. ऐसे में फिल्म पहले वीकेंड 31 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. बैड न्यूज के लिए चौथा दिन यानी सोमवार बेहद अहम होने जा रहा है. फिल्म आने वाले हफ्तों में कितना प्रदर्शन करेगी ये काफी कुछ सोमवार को तय होगा. बैड न्यूज को अच्छे ट्रेलर और तौबा-तौबा जैसे गाने की पॉपुलेरिटी का भी फायदा मिला है.
#BadNewz saw 22.39% gains on Day 2, indicating that the film has resonated well with its target audience... While urban sectors continue to show strong support, the response from mass pockets remains subdued.#BadNewz is expected to score in double digits on Day 3 [Sun], pushing… pic.twitter.com/wMqMIpmAe7
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 21, 2024
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैड न्यूज विक्की कौशल के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए, राजी ने 7.53 करोड़ रुपए, सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ रुपए और जरा हटके जरा बचके ने 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
02:14 PM IST