12th Fail Box Office: बिना शोर के रिलीज हुई इस फिल्म ने सबको चौंकाया, हर दिन कमाई में आ रहा है जबरदस्त उछाल
12th Fail Box Office: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल सभी ट्रेड पंडितों को चौंकाते हुए शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 120 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की है. जानिए 12th फेल का कुल कलेक्शन.
12th Fail Box Office: अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार पर दो फिल्में तेजस और 12th फेल रिलीज हुई थी. कंगना रनौत की फिल्म तेजस जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल ने सभी ट्रेड पंडितों को चौंका दिया है. फिल्म की कमाई में हर दिन उछाल आ रहा है. शनिवार को फिल्म ने 120 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दर्ज की थी. वहीं, रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड विश्वकप मैच के बावजूद फिल्म की कमाई में 20 फीसदी से अधिक का उछाल आया है.
12th Fail Box Office: तीसरे दिन बेहतरीन कमाई, 6.70 करोड़ रुपए का कुल बिजनेस
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 12th फेल ने तीसरे दिन बेहतरीन कमाई की है. इसी के साथ पहले वीकेंड में जबरदस्त टोटल खड़ा किया है. वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को काफी फायदा मिला है. प्री रिलीज दिवाली और भारत बनाम इंग्लैंड मैच ने फिल्म के बिजनेस को प्रभावित नहीं किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. शनिवार को 2.50 करोड़ रुपए और रविवार को 3.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का कुल बिजनेस 6.70 करोड़ रुपए हो गया है.
CONTENT IS KING, AUDIENCES ARE KING MAKERS… #12thFail flies on Day 3, packs a HEALTHY SCORE in Weekend 1, the glowing word of mouth has come into play… The pre-#Diwali phase + #INDvsENG #CWC2023 haven’t impacted its biz… Fri 1.10 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3.10 cr. Total: ₹ 6.70 cr… pic.twitter.com/fwH7AuXcSp
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2023
12th Fail Box Office: 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म, दिवाली तक मिलेगा फायदा
12th फेल 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 127.27 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की थी. शनिवार के मुकाबले रविवार को 24 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म को अच्छे लाइफटाइम कलेक्शन के लिए सोमवार से गुरुवार तक अच्छा परफॉर्म करना होगा. दिवाली तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ऐसे में फिल्म के पास अच्छी कमाई का बड़ा मौका है. सभी की नजरें सोमवार के नंबर पर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12th फेल के जरिए विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा की आखिरी फिल्म शिकारा साल 2020 में रिलीज हुई थी. फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं.
03:37 PM IST