Box Office पर पास हो गई 12th Fail, दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स से दूसरे दिन दोगुना से ज्यादा हुआ कलेक्शन
12th Fail Box Office Collection: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th Fail बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर्स के साथ पास होती दिखाई दे रही है.
12th Fail Box Office Collection: विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12th Fail सिनेमाघरों में धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ती हुई दिख रही है. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की तेजस के साथ रिलीज हुई 12th Fail बॉक्स ऑफिस पर अपने इम्तेहान को पास करते हुए दिख रही है. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म कलाकारों के जबरदस्त अभिनय के कारण दर्शकों को पहले दिन ही काफी पसंद आई, जिसके बाद मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में दोगुने से ज्यादा उछाल आया है. फिल्म ने पहले दो दिन में 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
12th Fail Box Office Collection: दूसरे दिन कितनी हुई कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 12th Fail की कमाई में दूसरे दिन भारी उछाल देखने को मिला है. दिवाली के पहले रिलीज हुई फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 127 फीसदी का ग्रोथ देखा गया है. फिल्म ने शुक्रवार को 1.10 करोड़ रुपये और शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दो दिन में फिल्म ने 3.60 करोड़ रुपये की कमाई की है.
A GOOD FILM FINDS ITS AUDIENCE… #12thFail takes a big lead on Day 2… A jump was on the cards, but the 127.27% GROWTH in *post-pandemic* era + pre-#Diwali phase [when biz, generally, slides downwards] is FANTASTIC… Fri 1.10 cr, Sat 2.50 cr. Total: ₹ 3.60 cr. #India biz.… pic.twitter.com/hyKclnGufI
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2023
सच्छी घटना पर आधारित है फिल्म
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
12th Fail फिल्म को दिग्गज फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपने बैनर तले बनाया है, जो कि लेखक अनुराग पाठक की इसी नाम से आई नॉवेल पर आधारित है. फिल्म IPS मनोज शर्मा (IPS Manoj Kumar Sharma) की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. एक समय नकल नहीं कर पाने के कारण 12वीं के एग्जाम में फेल होने वाले मनोज चंबल के एक छोटे से गांव से निकलकर कैसे IPS ऑफिसर बनते हैं, फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.
12th Fail में मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने IPS मनोज शर्मा का किरदार निभाया है, फिल्म में उनके अपोजिट मेधा शंकर (Medha Shankar) ने श्रद्धा जोशी का का किरदार निभाया है. इसके अलावा अंशुमान पुष्कर, अनंत जोशी, प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं.
12:04 PM IST