NDA की जीत से गदगद Elon Musk ने पीएम मोदी को दीं शुभकामनाएं, बोले..मेरी कंपनियां भारत में काम करने को लेकर उत्सुक
एनडीए की जीत पर अरबपति कारोबारी और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बधाई दी है. साथ ही भारत में अपनी कंपनियों के लिए रोमांचक काम करने की उम्मीद जताई है.
Lok Sabha Election 2024 के नतीजे आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को विदेशों से बधाई देने का सिलसिला अब भी जारी है. अब पीएम मोदी को अरबपति कारोबारी और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बधाई दी है. साथ ही आने वाले समय में भारत में अपनी कंपनियों के काम करने के लिए उत्सुकता जताई है.
जानें क्या लिखा एलन मस्क ने
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत हासिल करने के लिए आपको शुभकामनाएं. मेरी कंपनियां भारत में रोमांचक काम करने को लेकर आशान्वित हैं.' बता दें कि एलन मस्क को इसी साल अप्रैल में भारत आना था और पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला इंडिया के प्रतिनिधियों से मिलने का प्रोग्राम था. लेकिन आखिरी समय पर उनकी भारत यात्रा रद्द हो गई थी. टेस्ला के सीईओ की ये पोस्ट इस बात का भी इशारा है कि एलन मस्क जल्द ही भारत आने का भी प्रोग्राम बना सकते हैं.
Congratulations @narendramodi on your victory in the world’s largest democratic elections! Looking forward to my companies doing exciting work in India.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2024
पीएम मोदी ने जताया आभार
टेस्ला सीईओ एलन मस्क के पोस्ट का पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है. उन्होंने मस्क की शुभकामनाओं का आभार व्यक्त करते हुए लिखा -'प्रतिभाशाली भारतीय युवा, हमारी जनसांख्यिकी, पूर्वानुमानित नीतियां और स्थिर लोकतांत्रिक राजनीति हमारे सभी भागीदारों के लिए कारोबारी माहौल प्रदान करती रहेगी.'
Appreciate your greetings @elonmusk. The talented Indian youth, our demography, predictable policies and stable democratic polity will continue to provide the business environment for all our partners. https://t.co/NJ6XembkyB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2024
9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार को संसदीय दल की मीटिंग में भाजपा और अन्य सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. 9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
03:57 PM IST