Diwali 2022: दिवाली पर जानें लक्ष्मी-गणेश की पूजन का विधान, प्रसन्न होकर आएंगी मां लक्ष्मी
पूजा-पाठ के साथ-साथ कुछ चीजों को घर में लाने से भी मां लक्ष्मी की कृपा घर परिवार पर बनी रहती है. आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन चीजों को घर लाना शुभ माना जाता है.
Diwali 2022: दिवाली पर जानें लक्ष्मी-गणेश की पूजन का विधान, प्रसन्न होकर आएंगी मां लक्ष्मी
Diwali 2022: दिवाली पर जानें लक्ष्मी-गणेश की पूजन का विधान, प्रसन्न होकर आएंगी मां लक्ष्मी
Diwali 2022: कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजन का विधान है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर भक्तों के बीच आती हैं और प्रसन्न होकर उनके घर में वास करती हैं.आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन चीजों को घर लाना शुभ माना जाता है.
गोमती चक्र जरूर शामिल करें- मान्यता है कि पूजा में गोमती चक्र जरूर रखें. माता को गोमती चक्र अर्पित करने से मां की कृपा बनी रहता है. इसके बाद लाल कपड़े में गोमती चक्र बांधकर अपनी तिजोरी में रखें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
खंडित मूर्ति की पूजा न करें- दिवाली के दिन भूल कर भी खंडित मूर्ति की पूजा न करें. खंडित मूर्ति अशुभ फल देता है. मूर्ति लाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि वे कहीं से खंडित न हो.
श्री यंत्र या फिर महालक्ष्मी यंत्र की पूजा करें- इस दिन श्री यंत्र या फिर महालक्ष्मी यंत्र की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है, इससे बिगड़े काम बन जाते हैं. दिवाली के बाद भी इनकी रोज पूजा करें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती.
कौड़ी खरीदना बेहद शुभ- इस दिन कौड़ी की पूजा का विशेष महत्व है. मां को कौड़ी अर्पित कर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें.
ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है.
दिवाली नारियल खरीदने का महत्व- मां लक्ष्मी को नारियल काफी प्रिय है. ऐसा करने से मां खुश होती हैं.
दीपावली से जुड़ी परंपराएं
रंगोली- दिवाली के दिन रंगोली बनाने की परंपरा है. इस दिन साफ-सफाई कर घर के बाहर रंगोली जरूर बनाएं. ऐसा करने से मानसिक लाभ होता है. मां को रंगोली काफी पसंद है. इससे मन शांत होता है और घर में पवित्रता बनी रहती है.
घर में करें फूलों और आम के पत्ते से सजावट- दिवाली के दिन घर की सफाई कर उसे फूलों से सजाएं. इसके साथ ही आम के पत्ते को मेन गेट पर लगाने से पॉजिटिव एनर्जी घर में आती है. इसलिए घर की सजावट फूल और आम के पत्ते से करें.
12:55 PM IST