Delhi Weather: दिल्ली में आज भी आसमान में धुंध की चादर, 400 पार हुआ AQI, लो विजिबिलिटी से लोग हुए परेशान
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसत AQI 430 रहा. दमघोंटू हवा के चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, साथ ही तमाम लोग आंखों में जलन की वजह से परेशान हो रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को भी आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है. सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 430 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, बुधवार को औसत एक्यूआई 349 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसत AQI 430 रहा, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 284, गुरुग्राम में 309, गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में 367 अंक बना हुआ है. दमघोंटू हवा के चलते लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है, साथ ही तमाम लोग आंखों में जलन की वजह से परेशान हो रहे हैं.
इन इलाकों में 400 पार रहा AQI
राजधानी दिल्ली की अधिकतर इलाकों में गुरुवार को एक्यूआई स्तर 400 के ऊपर चला गया है, जिसमें अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, IGI एयरपोर्ट में 435, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444 और मंदिर मार्ग में 440 दर्ज किया गया.
इसके अलावा मुंडका में 407, नजफगढ़ में 457, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेस 2 में 440, पटपड़गंज में 472, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, सोनिया विहार में 468 और वजीरपुर में 467 एक्यूआई दर्ज किया गया.
यहां का AQI 300 से 400 के बीच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, दिल्ली के पांच इलाकों में एक्यूआई स्तर 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है, जिसमें डीटीयू में 398, मथुरा रोड में 395, दिलशाद गार्डन में 385,लोधी रोड में 370 और श्री अरविंदो मार्ग में 345 अंक बना हुआ है. बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड द्वारा एक्यूआई के वर्गीकरण के अनुसार 0 से 50 को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब और 301 से 400 को बहुत खराब की श्रेणी में रखा गया है. इसके अलावा 401 से 500 को गंभीर और 450 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
विजिबिलिटी हुई कम
कोहरे और प्रदूषण की वजह से आसमान में धुंध की लेयर की बन गई जिसकी वजह से तमाम जगहों पर विजिबिलिटी भी कम हुई है. आज 14 नवंबर को सुबह 8 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर और Delhi SFD पर विजिबिलिटी 400 मीटर पर रही. लो विजिबिलिटी की वजह से भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दिल्ली ही नहीं, उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भी विजिबिलिटी कम हुई है. कुछ जगहों पर दृश्यता 0 भी रही. यहां देखिए कहां कैसी रही स्थिति-
10:57 AM IST